Oneplus Ace 2V: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने एक नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V को लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 27,000 रुपये से शुरू है. फिलहाल ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया गया है जो ग्लोबली भी जल्द लॉन्च होगा और ये OnePlus Nord 3 के नाम से ग्लोबल मार्केट में आएगा. भारत में भी लोग OnePlus Nord 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होगा. 


इतनी है कीमत


OnePlus Ace 2V को चीन में कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन 12/256,16/256 और 16/512GB में लॉन्च किया है. मोबाइल फोन के 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 27,147 रुपये है जबकि 16/128GB वेरिएंट की कीमत 29,486 रुपये और 16/512GB वेरिएंट की कीमत 33,024 रुपये है.



स्पेक्स


OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन में 6.7 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्पले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन के रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी ने दिया है. मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 80वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट को सपोर्ट करता है. स्पेक्स की डिटेल टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर के जरिए शेयर की हैं.


पोको के नए फोन पर मिल रहा अच्छा डिस्काउंट


पोको ने पिछले महीने पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. कंपनी के 6/128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. यदि आप स्मार्टफोन को आईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है.


यह भी पढें: चुटकियों में फुल चार्ज हो जाएगी बैटरी, ये हैं 120W और 150W फास्ट चार्जिंग वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन