OnePlus Smartphone: वनपल्स नॉर्ड 2T 5जी लॉन्च जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
OnePlus Nord 2T 5G में 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह गूगल के एंड्रॉयड 12 बेस 12.1 ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है.
OnePlus Nord 2T 5G और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. OnePlus ने OnePlus Nord CE 2 Lite 5G भी लॉन्च किया है जिसने अप्रैल में भारत में अपनी शुरुआत की थी. ये अब प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं, और 24 मई से OnePlus.com, Amazon और कई मार्केट और रिटेल पार्टनर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि भारत में वन प्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट को पहले से ही सेल किया जा रहा है.
OnePlus Nord 2T 5G Specifications
इसमें 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह गूगल के एंड्रॉयड 12 बेस 12.1 ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है. फोन में डायमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12 जीबी तक की रैम दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है वहीं एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 256 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जोकि 80 वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Specifications
इसमें 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह गूगल के एंड्रॉयड 12 बेस 12.1 ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है. फोन में स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8 जीबी तक की रैम दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है वहीं 2-2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 128 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी है. पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 33 वाट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
कीमत
OnePlus Nord 2T 5G की कीमत बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 399 (लगभग 32,600 रुपये) में सेट की गई है. वनप्लस ने 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को EUR 499 (लगभग 40,800 रुपये) की कीमत पर भी लॉन्च किया है. यह ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. वहीं भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये और 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Android स्मार्टफोन में आने वाले फर्जी कॉल्स से हैं परेशान तो तुरंत कर लें ये सेटिंग
यह भी पढ़ें: WhatsApp Features: व्हाट्सऐप में ये सेटिंग करने पर सबसे ऊपर दिखाई देगी आपकी पसंदीदा चैट विंडो