OnePlus Nord 2T 5G On Amazon: एमेजॉन पर वन प्लस का नया फोन OnePlus Nord 2T लॉन्च हुआ है. इस 5G नेटवर्क वाले इस इस फोन की बैटरी और बाकी फीचर्स तो दमदार हैं ही लेकिन सबसे शानदार है कैमरा. इस फोन के कैमरे में प्रोफेशनल कैमरे वाला सेटअप दिया है जिससे फोटो काफी बढ़िया आती है.जानिये इस फोन के कैमरे में क्या खास फीचर्स हैं.


See Amazon Deals and Offers here




OnePlus Nord 2T 5G (Gray Shadow, 8GB RAM, 128GB Storage)



  • इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है यानी फोन में तीन कैमरे का सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. वन प्लस फोन के कैमरे काफी क्वालिटी वाले होते हैं फोन में दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड है जिससे पिक्चर में काफी डेप्थ आती है. कैमरा तीसरा 2MP का मोनो कैमरा है.

  • बेस्ट क्वालिटी पिक्चर के लिये फोन में Sony IMX766 सेंसर दिया है जिससे पिक्चर लेते वक्त 56% ज्यादा लाइट पड़ती है और पिक्चर साफ आती है.खासतौर पर नाइट में भी फोटो एकदम साफ आती हैं. इस Sony IMX766 सेंसर की वजह से नाइट में वीडियो भी बना सकते हैं

  • फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है जिसमें डीब्लरिंग फीचर है जिससे सेल्फी लेने में चेहरा ब्लर नहीं होता और शेकी नहीं आता. सेल्फी में लॉन्ग शॉट लेने के लिये इसमें 8mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है

  • फोन के कैमरे में AI सीन एनहासमेंट, AI हाईलाइट वीडियो, स्लो मोशन कैप्चर, डुअल व्यू वीडियो, नाइटस्केप, पोट्रेट मोड समेत कई एडवांस फीचर्स हैं




OnePlus Nord 2T 5G फोन की कीमत


फोन की कीमत 28,999 रुपये से शुरु है. फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. जिसके बाद इसे 27,499 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 8,900 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. ये फोन सिर्फ 15 मिनट में फुल डे के लिये चार्ज हो जाता है


Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.