स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने एक इयरबड OnePlus Nord Buds 2r भी लॉन्च किया है. वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन और इयरबड की बिक्री 15 जुलाई से ओपन होगी. स्मार्टफोन में एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स मौजूद हैं.


नोट करें कीमत


OnePlus Nord 3 5G
8GB+128GB - 33,999 रुपये
16GB + 256GB - 37,999 रुपये.


ओपन सेल में मिलेगा धमाकेदार बेनिफिट


15 जुलाई से ओपन होने वाली सेल में लिमिटेड फ्री वनप्लस नॉर्ड बड्स (2799 रुपये) पा सकते हैं. साथ ही चुनिंदा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन करने पर 1000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट पाने सकते हैं. छह महीने तक यूट्यूब प्रीमियम सब्सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. साथ ही गूगल वन पर छह महीने के लिए 100जीबी क्लाउड स्टोरेज ले पा सकेंगे.




OnePlus Nord 3 5G का स्पेसिपिकेशंस


वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले है
यह स्मार्टफोन मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर में उपलब्ध है
हाइपर टच इंजन है जिसका 1000Hz तक रिस्पॉन्स रेट है
फोन में फास्टर इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी है
स्मार्टफोन को 8जीबी और 16जीबी रैम में पेश किया गया है, जो 44 ऐप्स को रन कराने में सक्षम है.
RAM Vita के जरिये डायनामिक रैम मैनेजमेंट तकनीक है
स्मार्टफोन में 4129.8 mm2लार्ज वीसी कूलिंग सिस्टम मौजूद है
यह हाई क्लास ग्रेफाइट मटीरियल से बना है
वनप्लस नॉर्ड 3 5जी में डल्बी एटमोस के साथ आपको डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं
50MP का Sony IMX890 फ्लैगशिप कैमरा लगा है. साथ ही इसमें 8MP वाइड एंगल लेंस भी लगा है. डार्क लाइट में भी शानदार फोटो खींचता है.
इसका कैमरा 4K 60 fps वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है
स्मार्टफोन में 80W का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है
फोन में 5000mAh बैटरी है जो दिनभर के इस्तेमाल के लिए 15 मिनट में चार्ज हो जाता है.


OnePlus Nord Buds 2r की खूबियां




वनप्लस के इस नए इयरबड की बिक्री 15 जुलाई से ओपन हो रही है. OnePlus Nord Buds 2r की कीमत 2199 रुपये है. यह डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू कलर में उपलब्ध है. इसका बेस अच्छा है. इस इयरबड पर 8 घंटे तक प्लेबैक कर सकते हैं. चार्जिंग केस के साथ यह 38 घंटे प्लेबैक की क्षमता रखता है. यह डिवाइस बहुत ही तेजी से पेयर हो जाता है.


यह भी पढ़ें


पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल का रास्ता हुआ साफ, कैबिनेट की हरी झंडी