OnePlus Nord 3 5G की लॉन्चिंग आज, इवेंट यहां देख सकेंगे लाइव, जानें टाइमिंग और कुछ फीचर्स
OnePlus Nord 3 5G Live Streaming:यह स्मार्टफोन दो कलर- टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन में लॉन्च होगा. यह फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन हैंडसेट है.
OnePlus Nord 3 5G Live Streaming: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस आज अपना नया 5जी स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3 5जी (OnePlus Nord 3 5G) को लॉन्च करने जा रहा है. साथ ही उम्मीद है कि वह नया इयरबड OnePlus Nord Buds 2r भी लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की भी सुविधा फैंस को दी है. आप चाहें तो खुद इस इवेंट को ऑनलाइन देख सकते हैं. यह इवेंट आज यानी 5 जुलाई को शाम 7 बजे हैं.
कहां देख सकते हैं लाइव
वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord 3 5G) लॉन्च इवेंट को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर या ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. यह स्मार्टफोन दो कलर- टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन में लॉन्च होगा. यह फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन हैंडसेट है. गेमिंग के दीवानों के लिए यह हैंडसेट बेहद खास होगा.
स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशंस होगा धांसू
वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन में 80W SUPERVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी है, जो फोन को बहुत तेजी से चार्ज कर देगा. फोन में 16GB तक और RAM Vita एल्गोरिदम होगा जो फोन के परफॉर्मेंस को स्मूद बनाता है.
फोन में SonyIMX890 मेन कैमरा और अल्ट्रा स्मूथ OIS मौजूद है जो फोटोग्राफी को बेहद आकर्षक बनाने में सक्षम हैं. हैंडसेट (OnePlus Nord 3 5G) का डिस्प्ले 6.74 इंच है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. वनप्लस नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन में वनप्लस अलर्ट स्लाइडर है जो आपको वॉल्यूम और नोटिफिकेशन कंट्रोल करने में मदद करेगा.
वनप्लस कर रहा कस्टमर्स को ये ऑफर
वनप्लस (OnePlus) एक्सचेंज प्रोग्राम का बेनिफिट दे रहा है. इसमें आप कोई पुराने स्मार्टफोन के बदले वनप्लस के नए डिवाइस आकर्षक दाम पर खरीद सकते हैं. साथ ही कंपनी फिलहाल वनप्लस स्टोर ऐप पर एक्सक्लूसिव डील ऑफर कर रही है. वनप्लस भारत में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, वियरेबल डिवाइसेस, ऑडियो डिवाइस सहित कई प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.
यह भी पढ़ें
Garmin ने ये दो स्मार्टवॉच किए लॉन्च, 139 दिनों तक चलती है बैटरी, फीचर्स-कीमत कर देंगे हैरान