(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OnePlus Nord 3 5G के स्पेक्स हुए लीक, मिलेगा 50MP का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर
OnePlus Nord 3 5G: वनप्लस अगले महीने OnePlus Nord 3 5G को लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले मोबाइल फोन की डिटेल्स इंटरेनट पर लीक हो चुकी हैं.
OnePlus Nord 3 5G Launch date: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अगले महीने या जुलाई में अपना नया OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. ये एक मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा. लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord 3 5G की डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं. जानिए फोन में आपको क्या कुछ मिलेगा और किस कीमत पर ये लॉन्च हो सकता है.
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
एक फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए OnePlus Nord 3 5G के स्पेक्स शेयर किए हैं. टिपस्टर के मताबिक, फोन में 6.74 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा. OnePlus Nord 3 5G में 5000 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 के साथ आएगा.
कीमत की बात करें तो OnePlus Nord 3 5G की कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच हो सकती है. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर फोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है. सटीक जानकारी के लिए अभी कुछ समय और इन्तजार करना होगा.
#OnePlus Nord 3 5G (CPH2491 India and CPH2493 Europe ) live image and specifications codename Vitamin.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 18, 2023
6.74" 1.5K OLED Tianma display
120Hz refresh rate
MediaTek Dimensity 9000
Android 13
50MP+8MP+2MP
16MP
5000mAh battery 80 watt charging
USB 2.0 port
Widevine L1
Alert slider pic.twitter.com/fwUZugPrQY
मोटोरोला लॉन्च करेगी फ्लैगशिप फोन
मोटोरोला भारत में 23 मई को अपना फ्लैगशिप फोन Motorola Edge 40 को लॉन्च करेगी. फोन की कीमत 40 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर और 4,600mAh की बैटरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Meta अगले महीने लॉन्च कर सकती है Twitter जैसा ऐप, इस तरह करेगा काम