Oneplus Nord 3: वनप्लस अगले महीने मच अवेटेड फोन, Oneplus Nord 3 को बाजार में लॉन्च करेगी. कंपनी ने अमेजन पर इसका टीजर लिस्ट कर दिया है. टीजर में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. इसके मुताबिक, फोन में आपको एक अलर्ट स्लाइडर मिलेगा जो वनप्लस के फोन में अमूमन मिलता है. साथ ही नए फोन का डिजाइन बॉक्सी और इसमें राउंड एज होंगे. नया स्मार्टफोन हल्के हरे रंग में लॉन्च होगा. कंपनी ने दावा किया है कि Oneplus Nord 3 यूजर्स को स्मूथ और पॉवरफुल परफॉरमेंस प्रदान करेगा.


लॉन्च से पहले मोबाइल की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. कई टिपस्टर्स ने Oneplus Nord 3 की डिटेल्स शेयर की हैं. जानिए किस कीमत पर ये फोन लॉन्च हो सकता है और इसमें क्या स्पेक्स मिलेंगे.


इतनी हो सकती है कीमत


Oneplus, Nord सीरीज को 20 से 30,000 रुपये के बीच लॉन्च करती है. नया फोन 30,000 रुपये के आस-पास लॉन्च हो सकता है. ध्यान दें, ये कीमत लीक्स आधारित है. आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है.


स्पेक्स 


स्पेसिफिकेशन की बात करने तो फोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.74-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 SoC का सपोर्ट मिल सकता है जिसे कंपनी ने अपने पैड में भी दिया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी दे सकती है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा,8MP का दूसरा और 2MP तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है.


स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ आएग और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.


वनप्लस से पहले बाजर में एंट्री करेंगे ये फोन 


वनप्लस से पहले बाजर में मोटोरोला और IQOO अपने स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. मोटोरोला 3 जुलाई को Motorola Razr 40 सीरीज लॉन्च करेगी और अगले दिन IQOO अपना IQOO Neo 7 Pro 5G फोन बाजर में लॉन्च करेगी. मोटोरोला दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन 3 जुलाई को लॉन्च करेगी जिसमें सबसे बड़ी कवर डिस्प्ले भी होगी. इधर, आईक्यू के फोन में एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप मिलेगी जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी. 


यह भी पढ़ें: डेबिट-क्रेडिट कार्ड में लगा चिप कैसे करता है काम, यहां समझिए पूरी टेक्नोलॉजी