OnePlus Nord 3: वन प्लस अगले महीने लॉन्च करेगा नया हैंडसेट, जानें किस बजट का होगा स्मार्टफोन
वनप्लस नॉर्ड 3 (OnePlus Nord 3) की कीमत यूरोप में 449 यूरो (39,900 रुपये) और 549 यूरो (48,000 रुपये) के रेंज में रह सकती है.
OnePlus Nord 3: दिग्गज इलेकट्रॉनिक्स ब्रांड वनप्लस अगले महीने अपना नया स्मर्टफोन OnePlus Nord 3 लॉन्च करने जा रहा है. यह बहुत अपेक्षित और मिडियम बजट स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी अगले महीन लॉन्च करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च की ऑफिशियल तारीख अभी जाहिर नहीं की है. लेकिन अपने कम्युनिटी पोस्ट के जरिए अपने लेटेस्ट नॉर्ड फोन की लॉन्च टाइमलाइन लेकर आया है.
एक टीज़र पोस्ट से पता चला
खबर के मुताबिक, वनप्लस कम्युनिटी फोरम में एक टीज़र पोस्ट से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड 3 OnePlus Nord 3) को भारत, यूरोप और एशिया पैसिफ़िक (एपीएसी) में पेश किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है. 91mobiles.com की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इसे द नेक्स्ट नॉर्ड कहा. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसके मुताबिक, यह माना जा सकता है कि वनप्लस (OnePlus) जुलाई में भारत में नॉर्ड 3 को शोकेस करेगा.
वनप्लस नॉर्ड 3 (OnePlus Nord 3) में हो सकते हैं ये फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.74-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले हाई 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ
- रियर कैमरा: 50MP मुख्य कैमरा + 8MP सेकेंडरी सेंसर + 2MP तीसरा सेंसर
- सेल्फी कैमरा: सेल्फी लेने के लिए खीच 16MP कैमरा दिया गया है
- प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000
- स्टोरेज: 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज
- बैटरी: 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh
- OS: टॉप लेवल पर ऑक्सीजनओएस 13 के साथ Android 13 मिलेगा
कितनी हो सकती है कीमत
खबर की मानें तो वनप्लस नॉर्ड 3 (OnePlus Nord 3) की कीमत यूरोप में 449 यूरो (39,900 रुपये) और 549 यूरो (48,000 रुपये) के रेंज में रह सकती है. यह स्मार्टफोन, 8GB और 16GB रैम के साथ पेश हो सकती है. साथ ही यह 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ लॉन्च होगा. भारत में शुरुआती मॉडल की कीमत 35,000 रुपये रह सकती है.