(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oneplus Nord 3 की कीमत लीक, इतने में मिलेगा ये मच अवेटेड फोन
Oneplus Nord 3: वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन Oneplus Nord 3 की कीमत लीक हो गई है. जानिए किस कीमत पर मिलेगा ये फोन.
Oneplus Nord 3 Price in India: वनप्लस आखिरकार अगले महीने Oneplus Nord 3 को लॉन्च करने वाला है. लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का खुलसा नहीं हुआ है. इस बीच फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो चुकी है. जानिए आप कितने में Oneplus Nord 3 को खरीद पाएंगे.
इतनी हो सकती है कीमत
एक फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये Oneplus Nord 3 की कीमत शेयर की है. उन्होंने ट्वीट में बताया कि फोन की कीमत 90% तक एक्यूरेट है. यानि इसी कीमत पर कंपनी फोन को लॉन्च कर सकती है. टिपस्टर के मुताबिक, कंपनी Oneplus Nord 3 को 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमें एक 8/128GB और दूसरा 16/256GB होगा. फोन की कीमत क्रमश: 32,999 रुपये और 36,999 रुपये हो सकती है.
Exclusive 😀
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 25, 2023
OnePlus Nord 3 📱 Indian variant price.
8GB+128GB 💰 ₹32,999
16GB+256GB 💰 ₹36,999
Source is 90% sure about this I will update if price changes.#OnePlus #OnePlusNord3 pic.twitter.com/DuaF6f0cFE
स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए
Oneplus Nord 3 में कंपनी 6.74 इंच की FHD प्लस Amoled डिस्प्ले दे सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रटे को सपोर्ट करेगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 16MP का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट के साथ आ सकता है. बैटरी की बात करें तो फोन में कंपनी 5000 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ दे सकती है.
फोन के अलावा कंपनी Nord Buds 2R भी लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले ग्राहकों को नॉर्ड बड्स पर अच्छी छूट दी जा रही है. लीक्स को माने तो कंपनी Nord Buds 2R को 3,000 रुपये से कम में लॉन्च कर सकती है.
अगले महीने लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
अगल महीने सबसे पहले मोटोरोला 3 जुलाई को Motorola Razr 40 सीरीज लॉन्च करेगी. फिर IQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा. इसके बाद सैमसंग अपना M34 लॉन्च कर सकती है. फिर नथिंग फ़ोन 2, 11 जुलाई को लॉन्च होगा.
यह भी पढ़ें: GPS Technology क्या है, कैसे करती है काम? जानिए क्या मिलते हैं इसके फायदे