Oneplus Nord 3: अगर आप Oneplus Nord 3 का इंतजार कर रहे हैं और इसके फीचर्स को लेकर उत्सुक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंटरनेट पर टिप्स्टर Debayan Roy ने इस मोबाइल फोन के फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है. ट्विटर पर टिपस्टर ने पोस्ट किया कि Oneplus Nord 3 फोन में ग्राहकों को 6.5 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. जानिए आखिर और क्या कुछ इस स्मार्टफोन में आपको मिल सकता है.






Oneplus Nord 3 में मिल सकते हैं ये फीचर


Oneplus Nord 3 में आपको 6.5 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी. साथ ही इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिल सकता है. स्मार्टफोन 4500 या 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. ये मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स या डाइमेंसिटी 8200 मैक्स चिपसेट पर काम करेगा. Oneplus Nord 3 की कीमत 27,000 से लेकर 30,000 रुपये के बीच हो सकती है.


ध्यान दें, वनप्लस ने 'Nord 3' को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है. इसलिए सटीक जानकारी के लिए आपको अभी और इंतजार करना होगा. Debayan Roy टेक्नोलॉजी से जुड़ी अपडेट अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर करते रहते हैं और लीक्स के अनुसार डेटा पब्लिश करते हैं. वनप्लस ने अभी हाल ही में भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. वनप्लस 11 5G की कीमत 56,999 रुपये से लेकर 61,999 रुपये तक जाती है जबकि वनप्लस 11R की कीमत 39,999 से लेकर 44,999 रुपये तक जाती है. दोनों स्मार्टफोन को आप 14 और 28 फरवरी से खरीद पाएंगे. 


जल्द लॉन्च होगा IQoo Neo 7


आईक्यू अपना नया स्मार्टफोन  IQoo Neo 7 भारत में 16 फरवरी को लांच कर सकता है. स्मार्टफोन को कंपनी दो स्टोरेज ऑप्शन 8/128GB और 12/256GB में पेश कर सकती है. स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन को आप ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: Instagram Reels से कमाई कैसे की जाती है? क्या इंस्टा यूट्यूब की तरह हर महीने सैलरी भेजता है?