OnePlus Nord 3 Launch date: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था. अब खबर सामने है कि कंपनी जल्द Nord 3 स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर सकती है जो Oneplus Nord 2 का सक्सेसर होगा. इंटरनेट पर लीक जानकारी के मुताबिक, OnePlus Nord 3 स्माटफोन अब से 6 या 8 हफ्ते बाद कंपनी लॉन्च कर सकती है. ये खबर फेमस टिपस्टर योगेश बरार के द्वारा शेयर की गई है जो अक्सर मोबाइल फोन से जुड़ी सटीक बातें ट्विटर पर पोस्ट करते हैं. जानिए मोबाइल फोन में आपको क्या स्पेक्स मिल सकते हैं और किस कीमत पर ये लॉन्च होगा.
ये हो सकती है कीमत
टिपस्टर के मुताबिक, OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच हो सकती है. मोबाइल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है.
ये हो सकते हैं स्पेक्स
मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टिपस्टर के मुताबिक, OnePlus Nord 3 में कंपनी 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. OnePlus Nord 3 में 5000 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट के साथ आ सकता है.
बता दें, कंपनी ने 2020 में पहली बार Nord स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 24,999 रुपये थी. फिर कंपनी ने OnePlus Nord 2 5G लॉन्च किया जिसकी कीमत 27,999 रुपये थी. पिछले साल कंपनी ने OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसकी कीमत 28,999 रुपये थो. ऐसे में नए स्मार्टफोन की कीमत कंपनी 30,000 रुपये के आसपास रख सकती है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
18 अप्रैल से शुरू होगी Realme Narzo N55 की सेल
Realme Narzo N55 को आप 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे के बाद अमेजन से खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट एचडीएफसी और एसबीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है. रियल मी नारजो n55 में ग्राहकों को 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. मोबाइल फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.2 इंच की डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलिओ G88 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें: SwiftKey की-बोर्ड और Skype में आया नया Bing AI, अब चैटिंग करना होगा और मजेदार