OnePlus Nord 4 की पहली सेल आज, इन कार्ड्स से पेमेंट करने पर मिलेगा ₹3000 का डिस्काउंट
OnePlus Nord 4 First Sale offer: वनप्लस का यह नया फोन आज पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है. आइए हम आपको इस फोन की डिटेल्स और फर्स्ट सेल ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
OnePlus ने कुछ दिन पहले भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम OnePlus Nord 4 है. आज इस फोन को पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है. वनप्लस की नॉर्ड सीरीज ने भारत में काफी सफलता हासिल की है. इस कारण इस सीरीज के नए फोन का भारतीय यूज़र्स बेसब्री से इंतजार करते हैं.
इस फोन की पहली सेल
अब आखिरकार वनप्लस के इस नए फोन यानी OnePlus Nord 4 की फर्स्ट सेल की तारीख भी आ गई है. हालांकि, इस फोन की प्री-बुकिंग जुलाई के आखिरी हफ्ते में शुरू हो गई थी, लेकिन आज से इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
OnePlus Nord 4 को आज यानी 2 अगस्त 2024 की दोपहर से अमेजन के साथ-साथ कई ऑफलाइन मार्केट जैसे Reliance Digital, Croma और Vijay Sales आदि प्लेटफॉर्म पर बेचा जाएगा. इनके अलावा इस फोन को वनप्लस के आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बेचा जाएगा.
इस फोन की कीमत
इस फोन के वेरिएंट्स और कीमत की बात करें तो इसका पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है.
इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है.
इस फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 35,999 रुपये है.
इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स
इस फोन को ICICI bank और OneCard के जरिए खरीदने पर यूज़र्स को सभी वेरिएंट्स पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन्स - Mercurial Silver, Obsidian Midnight और Oasis Green में लॉन्च किया है.
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में कंपनी ने 6.74 इंच पंच-होल OLED डिस्प्ले, 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 4K Video Recording की सुविधा के साथ 50MP+8MP बैक कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा, Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट, 5500mAh की बैटरी, 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें;