OnePlus Nord 4 समेत वनप्लस के 4 प्रोडक्ट्स कल होंगे लॉन्च, यहां जानें पूरी डिटेल्स
OnePlus Summer Launch Event: 16 जुलाई को वनप्लस अपने बहुत सारे नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है. आइए हम आपको इन सभी प्रॉडक्ट्स की संभावित डिटेल्स बताते हैं.
OnePlus Nord: अगर आप वनप्लस के फैन हैं, तो यह ख़बर आपके लिए काफी खास होने वाली है. दरअसल वनप्लस 16 जुलाई को अपना समर इवेंट आयोजित करने वाला है. इस इवेंट में कंपनी अपने कई प्रॉडक्ड्स को लॉन्च करने वाली है, जिसमें स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्टवॉच, टैबलेट और बड्स भी शामिल होंगे. आइए हम आपको इस इवेंट और इन प्रॉडक्ट्स की डिटेल्स बताते हैं.
कब और कैसे देखें वनप्लस समर लॉन्च इवेंट?
वनप्लस लॉन्च इवेंट की शुरुआत 16 जुलाई की शाम 6:30 बजे से होगी. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप वनप्लस के यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया हैंडल्स पर जा सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस इवेंट में वो कुल मिलाकर 4 प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करेंगे. इनमें OnePlus Nord 4, OnePlus Watch 2R, OnePlus Pad 2 और OnePlus Nord Buds 3 Pro शामिल होंगे.
OnePlus Nord 4 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस अपकमिंग फोन में कंपनी प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दे सकती है. कंपनी ने इस फोन के लिए कंफर्म किया है कि वो इस फोन में अभी तक का सबसे लंबा यानी 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी. कंपनी ने इसकी गारंटी भी ली है कि वो इस फोन में 6 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट और 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स देती रहेगी.
इस फोन को OnePlus Ace 3V का रिब्रांडेड वर्ज़न बताया जा रहा है. जिसे कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा वनप्लस के इस फोन में 6.74 इंच की 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP SonyIMX 882 मेन बैक कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस फोन को मर्क्युरियल सिल्वर और ओब्सीडियन मिडनाइट कलर में लॉन्च किया जाएगा.
OnePlus Pad 2 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
योग्रेश ब्रां की रिपोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Pad 2 कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च हुए OnePlus Pad pro का ही एक रिब्रांडेड वर्ज़न है. ऐसे में भारत में लॉन्च होने वाले इस नए वनप्लस टैबलेट में 12.1 इंच की डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 13MP बैक कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा और Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल सकता है. इस पैड में 9,510 mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें: Jio और Airtel के लिए सिरदर्द बना BSNL का ये प्लान! पढ़ें इसके धांसू बेनिफिट्स की लिस्ट