Oneplus Nord CE 3: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने इस महीने की शुरुआत में 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. इसमें एक Oneplus Nord 3 और दूसरा Oneplus Nord CE 3 है. Nord 3 स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है. इसे आप अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. जल्द Oneplus Nord CE 3 स्मार्टफोन की भी सेल शुरू होगी. कंपनी ने अभी इस विषय में कोई जानकारी शेयर नहीं की है.


फेमस टिपस्टर योगेश बरार ने Oneplus Nord CE 3 की सेल डेट और बैंक ऑफर्स के बारे में जानकारी दी है. अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें हैं तो डिटेल जरूर जान लीजिये. इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 और टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. लेकिन बैंक ऑफर के साथ ये फोन आपको क्रमश: 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में मिलेंगे. यानि कंपनी आपको 2,000 रुपये का बैंक ऑफर प्रदान करेगी. स्मार्टफोन की सेल अगले महीने 5अगस्त से होगी.  



स्पेक्स 


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा,8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है, फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिलती है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 782G SOC पर काम करता है.


1 अगस्त को लॉन्च होगा ये बजट स्मार्टफोन 


शाओमी 1 अगस्त को भारत में Redmi 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. ये एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी,50MP का कैमरा और 6.79 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें: X में अगर ब्लू टिक है आपके पास तो आप यूट्यूब की तरह कमा सकते हैं पैसे, क्राइटेरिया ये है