OnePlus Nord CE 3 Lite 5G and Nord Buds 2 Launch: आखिरकार कल वनप्लस अपना अफॉर्डेबल फोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन के साथ-साथ कंपनी वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 को भी बाजार में उतारेगी. कंपनी के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे वनप्लस के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. वनप्लस ने दोनों ही प्रोडक्ट के कुछ स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले टीज कर दिए हैं. आइए जानते हैं आपको इनमें क्या स्पेक्स मिलेंगे और किस कीमत पर आप इन्हें खरीद पाएंगे. 


OnePlus Nord CE 3 Lite 5G


OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करेगा और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. लीक्स के मुताबिक, कंपनी इस फोन को 21,000  रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है. मोबाइल फोन आपको दो स्टोरेज ऑप्शन में देखने को मिल सकता है. स्मार्टफोन को आप पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में खरीद पाएंगे.  


OnePlus Nord Buds 2


OnePlus Nord Buds 2 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे और एक बार फुल चार्ज करने पर ये 36 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करेंगे. बड्स में आपको अच्छा नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा. साथ ही इन्हें पानी और धूल से बचाए रखने के लिए ip55 की रेटिंग भी मिली हुई है. वनप्लस के इन बड्स में आपको डुएल ड्राइवर सेटअप मिलेगा जो 10,000 रुपये से कम के बड्स में मिलना मुश्किल है. इन बड्स में कंपनी ने बेस लेवल को भी बेहतर किया है ताकि आपको अच्छा ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके. 


10,000 के बजट में ये है बढ़िया फोन


अगर आप 10,000 रुपये की रेंज में अपने लिए बढ़िया फोन तलाश रहे हैं तो Lava Blaze 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. मोबाइल फोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज साथ आता है. स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है.


यह भी पढें: सुंदर पिचाई ने कहा Bard को और बेहतर बनाया जायेगा, बताया कि यह ChatGPT के आगे क्यों हार गया