OnePlus: लॉन्च से पहले लीक हुई OnePlus Nord CE 3 Lite की सारी जानकारी, जानिए कीमत और फीचर्स
4 अप्रैल को वनप्लस भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. इसमें आपको 5000mah की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.

OnePlus Nord CE 3 Lite Price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपना नया फोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को टीज करना शुरू कर दिया है. मोबाइल फोन में ग्राहकों को 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. इस स्मार्टफोन को कंपनी 4 अप्रैल को शाम 7 बजे लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे वनप्लस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. इस बीच इंटरनेट पर मोबाइल के लॉन्च से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हुई है. आइए जानते हैं किस कीमत पर ये नया फोन आपको मिलेगा.
इतनी हो सकती है कीमत
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G दो कलर ऑप्शन में बाजार में आएगा. इसमें एक पेस्टल लाइम और दूसरा क्रोमेटिक ग्रे होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये हो सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन ये जरूर है कि कंपनी इस फोन को मिड रेंज में ही लॉन्च करेगी.
इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है. इससे पहले OnePlus Nord CE 2 Lite में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया था. इसके अलावा दो मेगापिक्सल के 2 सेंसर बैक साइड में और मिल सकते हैं.
10,000 से कम में लॉन्च हो सकता है Redmi 12c
शाओमी कल यानी 30 मार्च को भारत में Redmi 12C बजट स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है. इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 6.7 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलिओ g85 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन को आप शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. इस मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद हाल ही में लॉन्च हुए मोटरोला G13 को कड़ी टक्कर मिलेगी.
यह भी पढ़ें: क्या ठीक-ठाक व्यक्ति को भी स्क्रीन यूज करते वक्त चश्मा पहनना चाहिए? अगर 'हां', तो कौन-सा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

