OnePlus Nord CE 3 Lite Price in India: वनप्लस की Nord CE सीरीज एक अफॉर्डेबल सीरीज है और लोगों के बीच ये काफी लोकप्रिय है. भारत में वनप्लस Nord CE 2 Lite को लोगों ने खूब पसंद किया और अब कंपनी OnePlus Nord CE 3 Lite को जल्द लॉन्च करने जा रही है. नया स्मार्टफोन 4 अप्रैल को शाम 7:30 बजे कंपनी लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. जानिए मोबाइल फोन में आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे. 


स्पेसिफिकेशन


OnePlus Nord CE 3 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. मोबाइल फोन 8GB रैम के साथ आएगा जिसे आप 16GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं. इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.2 इंच की है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा. मोबाइल फोन को आप पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में खरीद पाएंगे. 


ये हो सकती है कीमत


एक टिप्स्टर ने OnePlus Nord CE 3 Lite की कीमत इंटरनेट पर शेयर की है. टिप्स्टर के मुताबिक, नया फोन 21,999 रुपये के आसपास लॉन्च हो सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. इससे पहले कंपनी ने OnePlus Nord CE 2 Lite को 19,999 रुपये में लॉन्च किया था. Nord CE 3 Lite के साथ कंपनी कुछ गिफ्ट भी लोगों को देगी. ग्राहकों को कंपनी वनप्लस प्रोडक्ट, एक्सटेंडेड वॉरेंटी और बैंक ऑफर्स का लाभ देगी. हालांकि ये कुछ लिमिटेड लोगों के लिए ही होगा.   


13 अप्रैल को लॉन्च होगा एक पावरफुल फोन


Asus 13 अप्रैल को एक पावरफुल फोन ASUS ROG Phone 7 को भारत में लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच की स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6000 एमएएच की बैटरी और 8GB का रैम सपोर्ट मिल सकता है.


यह भी पढ़ें: अब AI लिखेगा आपके लिए ईमेल, Google ने जीमेल और डॉक्स के लिए रोलआउट किया चैटजीपीटी जैसा गजब का टूल