OnePlus Nord CE 3: वनप्लस ने पिछले महीने 2 तगड़े फ्लैगशिप फोन भारत में लॉन्च किए थे. अब कंपनी एक बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो जल्द भारत में लॉन्च होगा. इस बजट स्मार्टफोन का लोग भी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. ये फोन OnePlus Nord CE 2 का सक्सेसर होगा. इस बीच लॉन्च से पहले वनप्लस के उपकमिंग फोन OnePlus Nord CE 3 की जानकारी इंटरनेट पर लीक हो चुकी है. इस फोन में आपको 6.72 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 782G SoC का सपोर्ट मिलेगा. जानिए मोबाइल फोन के संभावित स्पेक्स और कीमत.


इस कीमत पर हो सकता है लॉन्च 


कंपनी की ओर से OnePlus Nord CE 3 को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, फोन 25 से 30,000 रुपये के बीच लांच हो सकता है. पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 2 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये थी और इसी तरह 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये थी. फिलहाल बाजार में OnePlus Nord CE 2 का बेस वैरिएंट 18,999 रुपये और टॉप एंड वैरिएंट 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है.


जानकारी के मुताबिक, OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन जून या जुलाई में बाजार में लांच हो सकता है. बात करें स्पेसिफिकेशन की तो OnePlus Nord CE 3 में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 एसओसी या स्नैपड्रैगन 782G SoC पर काम करेगा. इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.


कैमरा की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा हो सकता है. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.


हाल ही में लॉन्च हुई है Vivo v27 सीरीज


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने 1 मार्च को Vivo v27 सीरीज लॉन्च की है. इसके तहत कंपनी ने 2 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. Vivo V27pro की पहली सेल 6 मार्च को होगी जबकि Vivo V27 की सेल 23 मार्च से शुरू होगी. आप स्मार्टफोन्स को वीवो के आधिकारिक चैनल्स और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी और 10.1 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ ITel Pad One टैबलेट