OnePlus की Nord सीरीज का नया स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च होने जा रहा है. वनप्लस ने एलान किया है कि वह गुरुवार को अपनी नॉर्ड सीरीज के नए स्मार्टफोन OnePus Nord CE 5G को पेश करेगी. अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक नॉर्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus Nord के जैसा ही होगा. पिछले साल लॉन्च हुए Nord स्मार्टफोन की तुलना में CE 5G में बेहतर कैमरा और प्रोसेसिंग मिलने की संभावना है.
OnePlus नए Nord CE 5G स्मार्टफोन की कीमत कम रखने की कोशिश कर रहा है. इसी वजह से स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन में भी पिछले साल की तुलना में इस साल थोड़ी कटौती देखने को मिलेगी. OnePlus ने हालांकि डिजाइन पर खास काम करने का दावा किया है.
ऐसी हो सकती हैं खूबियां
लीक हुई जानकारी के मुताबिक OnePlus Nord CE 5G में 6.4 इंच का फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी मिलना तय माना जा रहा है. इतना ही नहीं Nord CE के साथ 30w का फास्ट चार्जर भी मिलेगा.
कैमरा के फ्रंट पर नॉर्ड में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. रियर पैनल पर इस बार चार की बजाए तीन लैंस का सपोर्ट ही दिया जाएगा, जिसमें से प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलेगा.
OnePlus Nord CE 5G को कंपनी भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च करेगी. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 22 हजार से शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Mi 10i से होगी टक्कर
OnePus Nord CE 5G मार्केट में सीधी टक्कर चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी के Mi 10i स्मार्टफोन को देगा. 20 से 25 हजार के मिड रेंड सेगमेंट में Mi 10i सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन है.
Mi 10i स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका 108 मेगापिक्सल का बैकअप है जो कि फोटोग्राफी का बेहद ही अच्छा अनुभव देता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है जो कि 5G सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन में 4820mAh की बैटरी और 33w का फास्ट चार्जर भी मिलता है.
iOS 15 के साथ और बेहतर होगा iPhone का एक्स्पिीरिएंस, जानिए नए फीचर्स