भारत में 10 जून को लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 5G फोन, रिलीज से पहले लीक हुए फोन के स्पेसिफिकेशन
फोन की सेल ऐमजॉन इंडिया पर होगी. रेड क्लब मेंबर्स के लिए फोन का प्री-ऑर्डर 11 जून को शुरू हो जाएगा और इसकी ओपन सेल 16 जून से शुरू होगी.
स्मार्टफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी OnePlus 10 जून को भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं. ये फोन तीन अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा. साथ ही इसमें ट्रिपल रीयर कैमरा का सेटअप और सेल्फी के लिए एक फ़्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 5G में कंपनी यूजर्स को और क्या खास फीचर ऑफर करने वाली है.
फीचर और स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 5G फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन भी दिया गया है. फोन का फ़्रंट डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और 90Hz के शानदार रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इस फोन की थिकनेस 7.9mm है और यह कई कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध होगा. OnePlus Nord CE 5G में Qualcomm Snapdragon 750G SoC का प्रोसेसर होगा.
OnePlus Nord CE 5G फोन Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा. ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा. साथ ही इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे.
फोन में होगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोन 12जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल के ओम्नीविजन प्राइमरी सेंसर के साथ साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये फोन तीन अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है. इसमें 6GB RAM + 64GB इंटर्नल मेमोरी, 8GB RAM + 128GB इंटर्नल मेमोरी और 12GB RAM + 256GB इंटर्नल मेमोरी के वेरिएंट शामिल हैं. फोन के शुरुआती मॉडल की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.
यह भी पढ़ें
अब यूजर्स को अनचाहे विज्ञापनों से मिलेगा छुटकारा, Android 12 में जल्द जुड़ सकता है नया फीचर
Microsoft 24 जून को लॉन्च करेगी Windows का 'नेक्स्ट जेनेरेशन' वर्जन, यूजर्स को मिलेंगे कई खास फीचर्स