Oneplus Nord CE3: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस इस साल वनप्लस नॉर्ड CE 3 को बाजार में पेश कर सकती है. इंटरनेट पर इस स्मार्टफोन को लेकर हलचल तेज है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हो सकता है. कंपनी वनप्लस नॉर्ड CE3 को नॉर्ड CE2 के सक्सेसर के तौर पर बाजार में लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन शाओमी और रेडमी के बजट रेंज स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने वाला है. फिलहाल लॉन्चिंग से पहले इंटरनेट पर Nord CE 3 की स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हुई है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं.


मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन


Nord CE 3 में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है. इसमें 2 मेगापिक्सल के दो और कैमरा होंगे. यानी ये ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. वनप्लस नॉर्ड CE3 आईपीएस एलसीडी डिस्पले के साथ आएगा जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. ये मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करेगा और इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. Nord CE 3 को कंपनी 256 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन भी पेश कर सकती है.


वहीं वनप्लस Nord CE 2 की बात करें तो ये पिछले साल फरवरी में लांच हुआ था. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा था जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था. वनप्लस नॉर्ड CE 3 में भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. वनप्लस अपनी फास्ट चार्जिंग के लिए जाना जाता है. इसलिए हो सकता है कि नॉर्ड CE3 में कुछ अपग्रेडेड चार्जिंग ऑप्शन मिले. रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि ये मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. 


कीमत


वनप्लस नॉर्ड CE3 की कीमत करीब 25,000 रुपये हो सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक ये स्मार्टफोन इस प्राइस रेंज में आ सकता है.


जल्द लॉन्च होगा Oneplus 11


वनप्लस अगले महीने 7 फरवरी को भारत में वनप्लस 11 5G स्माटफोन को लॉन्च करने वाली है. ये मोबाइल फोन दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ बाजार में आएगा. वनप्लस 11 5G की कीमत 50,000 से 60,000 के बीच स्टोरेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.


ये स्मार्टफोन भी जल्द होंगे लॉन्च 


OPPO A58 
iQOO Neo 7 
Moto S30 Pro 
vivo S16 
OPPO A1 Pro 
Samsung Galaxy A14 5G
vivo X90 Pro Plus 
OPPO Reno9


यह भी पढ़ें:


महंगे-महंगे फोन की सबसे सस्ती डील, जानिये अमेजन पर iPhone, Samsung और OnePlus के फोन पर क्या ऑफर हैं?