OnePlus Nord CE4 Lite 5G: वनप्लस के नए स्मार्टफोन नॉर्ड CE4 Lite 5G को आज शाम को 7 बजे लॉन्च किया जाना है. लेकिन लॉन्च होने के पहले ही नॉर्ड CE4 Lite 5G का सारी डिटेल्स लीक हो गई हैं. जिसमें फोन की कीमत क्या होगी, रैम कितनी होगी, किस कलर में आएगा. अभी तक की लीक हुई जानकारी की मानें तो नॉर्ड CE4 Lite 5G के 8GB+128GB की कीमत 19,000 रुपये और 8GB+256GB मॉडल की कीमत लगभग 23,000 रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल इस स्मार्टफोन की असल कीमत के लिए शाम होने तक का इंतजार करना पड़ेगा, शाम को 7 बजे लॉन्चिंग होने के बाद ही पता चल पाएगा.


फोन की लीक हुई डिटेल्स


अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करें तो लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्ड CE4 Lite 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC दिया गया है. इससे पहले वनप्लस Nord CE3 Lite 5G में भी दे चुका है. इसके अलावा स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजन OS 14 दिए जाने की बात हो रही है. फोन में दो एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिल सकता है. एआई फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को फोटो एडिट करने के लिए AI स्मार्ट कटआउट जैसे कई एडवांस AI फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा अगर हम कलर की बात करें तो ये फोन ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. 


फोन का बैटरी बैकअप


Nord CE4 Lite 5G की में यूजर्स बैटरी को लेकर कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि यूजर्स को CE3 Lite 5G में 80W SUPERVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलेगी.


Nord CE4 Lite 5G का कैमरा


अगर हम कैमरे की बात करें तो मिल रही जानकारी के मुताबिक कंपनी फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA प्राइमरी सेंसर देगी. सेल्फी लवर्स के लिए कंपनी फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा देगी. फिलहाल सेकेंडरी सेंसर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके लिए हमें फोन के लॉन्च होने तक का वेट करना होगा.


ये भी पढ़ें-


अपने कीचन को करें अपग्रेड, इन Appliances पर मिल रही है 62% तक की छूट, यहां चेक करें डील