स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी वनप्लस आज अपने 'वनप्लस नॉर्ड' स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी. वनप्लस नॉर्ड को एक एआर लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इवेंट शाम 7.30 बजे शुरु होगा. फोन की प्री-बुकिंग पहले ही ऐमजॉन पर शुरू हो चुकी है. डिवाइस को देश में ऐमजॉन, वनप्लस स्टोर और दूसरे पार्टनर स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. 'वनप्लस नॉर्ड' के बेस वेरियंट की कीमत 30 हजार रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. कंपनी ने अपने विभिन्न प्लैटफॉर्म्स पर पहले ही पुष्टि कर दी है कि आने वाले 5जी वनप्लस फोन में क्या फीचर्स दिए जाएंगे.
टीजर्स को देखें तो वनप्लस नॉर्ड देश में लॉन्च होने वाला सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन होगा. डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी 5जी प्रोसेसर दिया गया. कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड में एमोलेड डिस्प्ले और आगे की तरफ एक पिल-शेप कटआउट होने की जानकारी दे दी है. बता दें कि वनप्लस के किसी डिवाइस में पहली बार 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है. वनप्लस नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है. इसमें सोनी आईएमएक्स586 सेंसर के साथ ओआईएस फीचर दिया जाएगा. इसके अलावा, फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो लेंस दिया गया है.
स्मार्टफोन में ऑल-ग्लास यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है. फोन को कई कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. वनप्लस नॉर्ड में एचडीआर 10+ सपॉर्ट के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले हो सकती है. लीक से पता चलता है कि फोन में 4115 एमएएच बैटरी है, जो रैप चार्ज 30टी सपॉर्ट करेगी. फोन में एनएफसी, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्ज़न दिया जा सकता है. जैसा कि नाम से जाहिर होता है फोन 5जी नेटवर्क सपॉर्ट करेगा. वनप्लस नॉर्ड को ऐंड्रॉयड 10 बेसड ऑक्सीजनओएस स्किन के साथ लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन में 6/8/12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. बाकी वनप्लस स्मार्टफोन की तरह ही 'वनप्लस नॉर्ड' में भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही वनप्लस के पहले ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 'वन प्लस बड्स' के नाम से आज लॉन्च किए जाएंगे.
रियलमी एक्स50 प्रो को मिलेगी टक्कर
रियलमी पहली ऐसी कंपनी थी जिसने भारत में 5जी तकनीक से लैस रियलमी एक्स 50 स्मार्टफोन लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एसओसी के साथ आता है. इसमें 128जीबी रैम और 256जीबी यूएफएस 3.0 दिया गया है. यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4200एमएएच की है. इसकी डिस्प्ले 6.44 इंच की है. इसकी कीमत 37999 रुपए है.
इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस भी होगा लॉन्च
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर आज को एक और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन को स्मार्ट 4 प्लस नाम दिया है. को 21 जुलाई के दिन भारत में लॉन्च करने वाली है. फ्लिपकार्ट पर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दें कि स्मार्ट 4 प्लस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ बड़ी स्क्रीन मिलेगी. इसकी 6.82 इंच ड्रॉप नोच डिस्प्ले है. हालांकि इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा लॉन्च होने के बाद होगा.