वनप्लस नॉर्ड 21 जुलाई को ऑफिशियली तौर पर भारत में होगा लॉन्च, जानें प्री-ऑर्डर और कॉम्पिटिटर
फोन खरीदने पर यूजर्स को दूसरा गिफ्ट भी दिया जाएगा. गिफ्ट में एक वनप्लस वायरलेस वी1 और एक फोन कवर मिलेगा. यूजर्स को इस गिफ्ट के लिए फोन को 31 से पहले खरीदना होगा.
वनप्लस नॉर्ड भारत में 21 जुलाई 2020 को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च होगा. कंपनी ने आखिरकार लॉन्च तारीख का एलान कर दिया है तो वहीं फोन की प्री ऑर्डर जानकारी भी दे दी है. ब्रैंड ने ये भी कहा कि वो इसे मिड रेंज डिवाइस के तौर पर और वनप्लस नॉर्ड एआर एप की मदद से लॉन्च करेगा. यूजर्स इस एप को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
प्री ऑर्डर की जानकारी
इस फोन को आप एमेजन पर 15 जुलाई से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए यूजर्स को 499 रूपये देने होंगे. हालांकि यहां कंपनी ने कहा कि, अगर यूजर्स प्री ऑर्डर करते हैं तो उन्हें एक सरप्राइज़ बॉक्स दिया जाएगा जिसमें वनप्लस की तरफ से गिफ्ट्स होंगे. वहीं फोन खरीदने पर यूजर्स को दूसरा गिफ्ट भी दिया जाएगा. गिफ्ट में एक वनप्लस वायरलेस वी1 और एक फोन कवर मिलेगा. यूजर्स को इस गिफ्ट के लिए फोन को 31 से पहले खरीदना होगा.
फोन की कीमत
ये एक 5G फोन है जिसकी कीमत 37,000 रुपये हो सकती है लेकिन कंपनी भारत में इसकी कीमत 25000 रुपये रख सकती है. नॉर्ड का डिजाइन स्लिक और स्टर्डी होगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G होगा.
लीक के अनुसार स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा. कहा जा रहा है कि इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी. सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस Android 10-आधारित OxygenOS आउट ऑफ दी बॉक्स पर काम करता है. नया वनप्लस हैंडसेट डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आएगा. डिवाइस में 8 और 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.
किस फोन से होगी टक्कर?
वनप्लस के इस फोन को ओप्पो रेनो 3 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी ए71 से कड़ी टक्कर मिल सकती है. दोनों फोन 30 हजार के रेंज के नीचे हैं. दोनों में 8 जीबी रैम भी दिया गया है. ऐसे में वनप्लस इसे एक मिड रेंज डिवाइस बता रहा है जहां इसे 30 के नीचे लॉन्च अगर किया जाता है तो ये दोनों कंपनी के फोन इस कड़ी टक्कर दे सकते हैं.