वन प्लस का मीड रेंज स्मार्ट OnePlus Nord, 4 अगस्त से एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर ओपन सेल में मिलेंगे. अब तक यह स्मार्टफोन सिर्फ प्री बुकिंग के जरिए ही मिल रहा था. हालांकि शुरुआती सेल में Nord के 8GB रैम और 12GB रैम वेरिएंट ही सेल में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे. वनप्लस पहले ही बता चुका है कि 6GB रैम वेरिएंट को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. इस प्राइज सेगमेंट में वनप्लस की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी A51 से है.


वनप्लस ने नॉर्ड से 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में आएगा.


वनप्लस नॉर्ड की खूबियां


वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.


कंपनी ने अपने बाकी स्मार्टफोन की तरह नॉर्ड के कैमरा पर खास ध्यान रखा है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


A51 से है टक्कर


वन प्लस की सीधी टक्कर सैमसंग के मीड रेंड स्मार्टफोन A51 है. A51 सैमसंग के पिछले साल लॉन्च किए गए पॉपुलर स्मार्टफोन A50 का अपग्रेडेड वेरिएं Galaxy A51 के 6GB+128GB की कीमत 23,998 रुपये है, जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,998 रुपये है.


Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना Exynos 9611 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है जो कि Mali G72 GPU के साथ आता है. स्मार्टफोन में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.


Galaxy A51 में सैमसंग ने क्वॉड कैमरा सेटअप ही दिया है. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा फोन में इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा है.


फ्लैश सेल में कल एक बार फिर मिलेगा Motorola One Fusion Plus, इस फोन से है मुकाबला