नई दिल्ली: अपनी कीमत और फीचर्स की वजह से Samsung का Galaxy A51 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है, इस फोन की कीमत 25,250 रुपये से शुरू होती है. जबकि हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord की कीमत भी 24,999 रुपये से शुरू होती है. ऐसे में इस समय Galaxy A51 को OnePlus Nord की तरफ से कड़ी चुनौती मिल रही है. यहां आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों में से कौन स्मार्टफोन एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है. आइये जानते हैं.
कीमत में कितना फर्क ?
Samsung Galaxy A51 की कीमतें
- Samsung Galaxy A51: 6GB/128GB: 25,250 रुपये
- Samsung Galaxy A51: 8GB/128GB: 26,999 रुपये
OnePlus Nord की कीमतें
- OnePlus Nord: 6GB/64GB: 24,999 रुपये
- OnePlus Nord: 8GB/128GB: 27,999 रुपये
- OnePlus Nord: 12GB/256GB: 29,999 रुपये
कीमत के मामले में यहां थोड़ा फर्क नज़र आता है. Galaxy A51 का बेस वेरिएंट 6GB+128GB वेरिएंट आपको 25,250 रुपये की कीमत में मिल रहा है जबकि OnePlus Nord का 6GB+64GB वेरिएंट आपको 24,999 रुपये में मिलेगा. यहां आप महज 251 रुपये ज्यादा देकर Samsung Galaxy A51 के बेस वेरिएंट में ज्यादा स्टोरेज पा सकते हैं. इसके अलावा Galaxy A51 का 8GB+128GB वेरिएंट OnePlus Nord के इसी वेरिएंट से एक हजार रुपये सस्ता है.
किसका डिस्प्ले बेहतर ?
Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस Infinity-O AMOLED पंच-होल पैनल डिस्प्ले लगा है. जबकि OnePlus Nord में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है.इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है. दोनों ही स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं. दोनों ही स्मार्टफोन के डिस्प्ले काफी अच्छे हैं लेकिन OnePlus Nord का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ज्यादा स्मूथ और बेहतर है.
किसका प्रोसेसर दमदार ?
Samsung Galaxy A51 में Exynos 9611 प्रोसेसर लगा है जबकि ग्राफिक्स के लिए Mali G72 GPU दिया है. वहीं OnePlus Nord में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा है यह लेटेस्ट प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 620 GPU दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 10 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड OS पर काम करते हैं.Samsung Galaxy A51 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 15W की फास्ट चार्जिंग से लैस है जबकि OnePlus Nord में 4,115mAh की बैटरी दी गई है जो 30T फास्ट चार्जिंग से लैस है. दोनों स्मार्टफोन में बेहतर प्रोसेसर लगे हैं लेकिन यहां पर OnePlus Nord में लगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर थोड़ा बेहतर है Galaxy A51 में लगे Exynos 9611 प्रोसेसरकी तुलना में. फ़ास्ट चार्जिंग के मामले में भी यहां पर OnePlus Nord की बैटरी थोड़ी बड़ी और ज्यादा तेजी से फोन को चार्ज करती है.
किसके कैमरे बेहतर ?
Samsung Galaxy A51 का रियर कैमरा सेटअप
- 48MP: main कैमरा
- 12MP: अल्ट्रा वाइड कैमरा
- 5MP: डेप्थ कैमरा
- 5MP: मैक्रो कैमरा
फ्रंट कैमरा सेटअप
- 32MP
OnePlus Nord का रियर कैमरा सेटअप
- 48MP(sony IMX586 With OIS)
- 8MP: 119 अल्ट्रा वाइड एंगल
- 5MP: डेप्थ कैमरा
- 2MP: मैक्रो कैमरा
सेल्फी कैमरा सेटअप
- 32MP(Sony IMX616)
- 8MP(105 डिग्री अल्ट्रा वाइड)
दोनों ही स्मार्टफोन Quad रियर कैमरे से लैस हैं, यहां दोनों बेहतर स्मार्टफोन अच्छे हैं. जबकि ड्यूल सेल्फी कैमरे की वजह से यहां पर OnePlus Nord ज्यादा बेहतर लगा.
नतीजा
Samsung Galaxy A51 और OnePlus Nord के बीच मुकाबला काफी टक्कर का है, दोनों ही स्मार्टफोन में लगभग फीचर्स एक जैसे मिलते हैं. लेकिन प्रोसेसर, स्मूथ डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी की वजह से यहां पर OnePlus Nord स्मार्टफोन, Samsung के Galaxy A51 पर भारी पड़ता है.
यह भी पढ़ें