फिसड्डी निकला डेढ़ लाख का फोन, Oneplus Open में आ रही ग्रीन लाइन और डेड पिक्सल की परेशानी
Oneplus Open: वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है. स्मार्टफोन की कीमत 1,39,999 रुपये से शुरु है. इस बीच कुछ लोगों को मोबाइल फोन में ग्रीन लाइन और डेड पिक्सल की परेशानी आने लगी है.
वनप्लस ने भारत में कुछ समय पहले अपने फर्स्ट फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,39,999 रुपये से शुरू है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने खूब हाइप बनाकर लॉन्च किया था लेकिन अब यूजर्स को इसमें परेशानी आने लगी है. दरअसल, कुछ यूजर्स को Oneplus Open में ग्रीन लाइन की समस्या आ रही है. ऐसा पहली बार नहीं है जब वनप्लस के फोन के साथ ऐसा हो रहा हो. इससे पहले भी कंपनी के कई मॉडल्स में ग्रीन लाइन की समस्या आ गई है. यूजर्स की परेशानी को देखते हुए वनप्लस ने लाइफ टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की घोषणा की थी.
पहले भी आ चुकी है ग्रीन लाइन की परेशानी
एक फेमस टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक वनप्लस यूजर का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया है जिसमें व्यक्ति के फोन की स्क्रीन Hinge एरिया के आस-पास पूरी डेड हो गई है. यानि बीच में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. इसके अलावा कुछ यूजर्स को इस डेढ़ वाले फोन में ग्रीन लाइन की भी समस्या आ रही है. फिलहाल कंपनी ने इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया है. हो सकता है कि ग्रीन लाइन की परेशानी सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से हो क्योकि पहले भी वनप्लस 8 और वनप्लस 9 जैसे कई वनप्लस फोन ने ऑक्सीजन ओएस 13 अपडेट के बाद OLED पैनल पर हरी रेखाएं दिखाना शुरू कर दिया था.
I hope the green line curse doesn't become a widespread issue for the OnePlus Open.#OnePlus #OnePlusOpen pic.twitter.com/HdRhFRjOU5
— Mukul Sharma (@stufflistings) November 6, 2023
वनप्लस ओपन OxygenOS 13.2 के साथ पहले से इंस्टॉल आता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है. हो सकता है कि नए फोन में ये इश्यू किसी बग की वजह से आ रहा हो. हालांकि अभी कंपनी ने कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है और न ही पूर्व में ऐसी कोई बात कही थी. इसके बजाय वनप्लस ने लाइफ टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की बात कही थी जो दर्शाता है की पैनल्स में ही कुछ गड़बड़ है.
यह भी पढ़ें:
JioMotive: ये छोटी सी डिवाइस, आपकी सिंपल कार को बना देगी 'स्मार्ट', जानें कैसे?