OnePlus Open First sale : वनप्लस ने अपना पहला फोल्डेबल फोन 19 अक्टूबर को मुंबई में एक इवेंट में लॉन्च किया था, जिसकी फर्स्ट सेल 27 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो रही है. OnePlus Open फोल्डेबल फोन पर कंपनी की ओर से 13000 रुपये के बेनिफिट दिए जा रहे हैं. वहीं वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन का मुकाबला सैमसंग के गैलेक्सी फोल्डेबल और ओप्पो के फोल्डेबल फोन से है. आइए जानते हैं OnePlus Open फोल्डेबल फोन पर मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में.
OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस के इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है जो 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS4.0 स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 4808 mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो 67W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है. वहीं कंपनी का दावा है कि 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में फोन को केवल 42 मिनट का समय लगता है. OnePlus Open 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है.
OnePlus Open फोल्डेबल फोन में फ्लैगशिप इमेज क्वालिटी दी गई है, इस फोन में थ्री पावरफुल सेंसर दिए गए हैं. जिसमें प्राइमरी सेंसर 48MP सोनी LYT-T808 Pixel Stacked सेंसर दिया है. लो लाइट शूटिंग के लिए OnePlus Open फोल्डेबल फोन में 64MP टेलीफोटो कैमरा दिया है जो 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ आता है. इस फोन में Ultra res Zoom विद AI सपोर्ट सेंसर भी दिया है. इस फोन के जरिए आप 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं.
OnePlus Open फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले 6.31 इंच की है जब इसे फोल्ड करते हैं, लेकिन जैसे ही आप इसे ओपन करते हैं तो ये 7.82 इंच की होती है, इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट LTPO 3.0, 10 bit color दिया गया है. साथ ही फोन में 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. OnePlus Open फोल्डेबल फोन में Oxygen OS दी है, जो आपको मल्टी टॉस्किंग देती है. साथ ही फोन में आप एक साथ दो टैब ओपन कर सकते हैं. वहीं ये फोन गेमिंग के लिहाज से भी बेहतर है.
OnePlus Open की प्राइस और ऑफर
वनप्लस के इस फोन को 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और इसकी प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से वनप्लस की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर शुरू हुई थी. OnePlus Open फोल्डेबल फोन की प्री-बुकिंग पर आपको 8000 रुपये का ट्रेड बोनस, 12 महीने की no Cost EMI का ऑफर मिला था. साथ ही अगर आप इसे ICICI बैंक के कार्ड या Instant bank के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं Jio Plus यूजर्स को 15000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें :
स्मार्टफोन कर रहा है ऐसे बर्ताव, तो समझ लीजिए हैक हो गया आपका फोन, यहां जानें बचने का तरीका