OnePlus Pad To Be Launched Soon: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस 7 फरवरी को बाजार में अपने 2 नए स्मार्टफोन, एक स्मार्ट टीवी, इयरबड्स और पैड लॉन्च करेगी. इस दिन इनका पहला एंड्राइड पैड भी लांच होगा. इस बीच कंपनी ने नए टैब की फोटो शेयर की है जिससे टेबलेट के डिजाइन और कैमरे के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है. तस्वीर के मुताबिक, वनप्लस के पैड में रियर साइड पर एक सिंगल कैमरा होगा जो बिल्कुल मध्य में होगा. वनप्लस ने इस पैड में बिल्कुल अलग एक्सपेरिमेंट किया है क्योंकि अमूमन टेबलेट में या तो कैमरा लेफ्ट में होता है या फिर टॉप-लेफ्ट में दिया जाता है. कंपनी ने जो पैड की तस्वीर टीज की है उसमें ओलिव ग्रीन कलर दिखाई दे रहा है. कुछ जानकारों का मानना है कि पैड ब्लैक कलर में भी लॉन्च होगा.
ये है कंपनी का दावा
इस पैड के डिजाइन को लेकर कंपनी का दावा है कि जब इस पैड का इस्तेमाल यूजर्स लंबे समय तक करेंगे तो उन्हें इसे पकड़ने में परेशानी नहीं होगी और वे आसानी से अपने काम को कर पाएंगे. वनप्लस पैड में आपको रीयर साइड पर narrow bezels मिलेंगे ताकि इसे गिरने पर ज्यादा खरोच न आए. पैड के साइड में आपको वॉल्यूम रॉकर बटन और पावर बटन मिलेंगे और चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट होगा. ऐसा हो सकता है कि इस पैड में आपको टॉप और बॉटम में स्पीकर ग्रिल मिले. वनप्लस के पैड के लिए बाजार में टिक पाना आसान नहीं होगा क्योंकि टेबलेट की दुनिया में पहले से ही एप्पल और कई ब्रांड का राज है. पिछले कुछ सालों में शाओमी, रियल मी आदि कई ब्रांड ने भी 5G टेबलेट लॉन्च किए हैं जिन्होंने मार्केट में दबदबा बनाया हुआ है.
वनप्लस पैड की इतनी हो सकती है कीमत
वनप्लस पैड की कीमत भारत में करीब 25,000 रुपये या इससे ज्यादा हो सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं है इसलिए सटीक जानकारी के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. वनप्लस पैड के अलावा कंपनी वनप्लस टीवी TV Q2 Pro (65-inch), वनप्लस बड्स प्रो 2 और वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R को 7 फरवरी को बाजार में लांच करेगी.
1 दिन बाद लांच होगी S23 सीरीज
सैमसंग 1 फरवरी को सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज से पर्दा उठाएगी. कंपनी इस सीरीज के तहत तीन प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में पेश करेगी. सैमसंग की इस सीरीज में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा जो पहली बार किसी एंड्रॉइड सीरीज में दिया जा रहा है.