40 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं OnePlus, Realme और Oppo के ये शानदार स्मार्टफोन्स, जानें खास फीचर्स
Smartphones Under 40000: इस महीने भारतीय बाजार में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिसमें OnePlus, Realme और Oppo के हैंडसेट शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.
Smartphones Under 40000 : जुलाई खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन स्मार्टफोन लवर्स के लिए के लिए ये महीना काफी धमाकेदार रहा है. इस महीने कई सारे स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे गए हैं. इनमें OnePlus, Realme और Oppo ब्रांड के लेटेस्ट हैंडसेट शामिल हैं. तो अगर आप फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो 40,000 रुपये तक के बजट में आपको कई शानदार स्मार्टफोन्स का ऑप्शन मिल जाएगा. आपका काम आसान करते हुए इसी बजट में हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में आपके बताएंगे, जिससे आपको कौन सा फोन लेना है इसके बारे में ज्यादा सोचना न पड़े. तो चलिए जानते हैं इन कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
OnePlus 12R
सबसे पहले OnePlus 12R के बारे में जानते हैं. इस फोन में 1-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिल रही है. वहीं अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 RAM-16GB RAM दी गई है. फोन में 100W सुपर वूक चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा (OIS),8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 16MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये 39,999 रुपये में मिल रहा है.
Realme GT 6
Realme GT 6में यूजर्स को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा फोन में 6,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल रही है. फोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल रहा है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा के साथ 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है. वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है.
Oppo Reno 12 Pro
Oppo Reno 12 Pro में 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगी. प्रोसेसर की बात करें तो इसे MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस किया गया है. इसमें 12GB RAM दी गई है. इसके अलावा इसमें 50MP का मेन कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन की कीमत की बात करें तो ये 39,999 रुपये में मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp पर आ रहा Instagram वाला बेहतरीन फीचर, अब स्टेटस को दोबारा कर पाएंगे शेयर