OnePlus Smart TV:  वनप्लस के क्लाउड 11 इवेंट में कंपनी ने कई गैजेट्स को लॉन्च किए. वनप्लस ने वनप्लस 11 5G, वनप्लस 11R, वनप्लस बड्स प्रो 2 और वनप्लस पैड समेत वनप्लस 65 इंच Q2 प्रो टीवी (OnePlus Q2 Pro 65 inch Smart QLED TV ) को लॉन्च किया. खैर मोबाइल फोन और इयरबड्स की चर्चा तो हर तरफ हो रही है. आज हम आपको वनप्लस के 65 इंच वाले नए टीवी के बारे में बताएंगे कि आखिर इसमें आपको क्या फीचर्स मिलेंगे और किस कीमत पर ये टीवी भारत में लॉन्च हुआ है.


स्मार्ट टीवी में मिलेंगे ये फीचर्स


वनप्लस ने 2019 में वनप्लस Q1 प्रो को लॉन्च किया जो कि 55 इंच का था जबकि आज कंपनी ने वनप्लस 65 इंच Q2 प्रो स्मार्ट टीवी (OnePlus Q2 Pro 65 inch Smart QLED TV ) को लॉन्च किया है. Q2  प्रो में आपको निचले हिस्से पर एक साउंड बार मिलेगा. इस स्मार्ट टीवी में आपको dynaudio ट्यून्ड स्पीकर्स मिलेंगे. ये 65 इंच की डिस्प्ले वाला टीवी 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा और 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो इस स्मार्ट टीवी में आपको 4 एचडीएमआई पोर्ट, 3 यूएसबी पोर्ट, 1 हेडफोन पोर्ट आदि अन्य पोर्ट्स मिलेंगे. ये स्मार्ट टीवी 3GB रैम और 32जीबी की स्टोरेज के साथ आज लॉन्च हुआ है. 


OnePlus के स्मार्ट टीवी की कीमत 


वनप्लस टीवी 65 इंच Q2 प्रो को 99,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. ये स्मार्ट टीवी प्री -ऑर्डर के लिए 6 मार्च से अवेलेबल होगा और इसकी बिक्री 10 मार्च से शुरू होगी. आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.


कई सारे स्मार्ट ऐप्स से होगा प्रीलोडेड


क्योंकि ये एक स्मार्ट टीवी है तो इसमें आपको ओटीटी ऐप्स जैसे Netflix, डिजनी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब, वूट आदि कई ऐप्स प्रीलोडेड मिलेंगे. टीवी में आपको एक सेंटर डॉक स्टैंड और दिवार पर टांगने के लिए एक सपोर्टर दिया जाएगा. 


जल्द लॉन्च होगा Realme GT Neo 5 


रियल मी जल्द अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 को बाजार में पेश करेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा. इसमें आपको 16GB तक की रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज स्पेस मिलेगा. कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन दो बैटरी ऑप्शन में आएगा जिसमें से एक में 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग और एक में 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Netflix और Amazon Prime के लिए अलग से पैसे क्यों खर्च करने, JIO के इन प्लान्स में फ्री है ये सब