OnePlus TV 50 Y1S Pro : OnePlus के 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी ऑडियो वाले टीवी की भारत में हुई एंट्री
OnePlus TV 50 Y1S Pro में लो लैटेंसी मोड भी दिया गया है. कहा जा रहा है कि OnePlus TV 50 Y1S Pro का मुकाबाला Xiaomi Redmi X50 टीवी के साथ होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.
OnePlus TV 50 Y1S Pro Launch: OnePlus TV 50 Y1S Pro टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. OnePlus TV 50 Y1S Pro एक 4K स्मार्ट TV है. OnePlus TV 50 Y1S Pro के साथ 10 बिट कलर डेफ्थ दिया जा रहा है. इसके अलावा इसके साथ HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट भी दिया गया है. OnePlus TV 50 Y1S Pro में लो लैटेंसी मोड भी दिया गया है. कहा जा रहा है कि OnePlus TV 50 Y1S Pro का मुकाबाला Xiaomi Redmi X50 टीवी के साथ होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. यहां हम आपको OnePlus TV 50 Y1S Pro के खास फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं.
OnePlus TV 50 Y1S Pro के फीचर्स
- OnePlus TV 50 Y1S Pro में एंड्रॉयड टीवी 10.0 दिया गया है.
- OnePlus TV 50 Y1S Pro में 50 इंच की 4के स्क्रीन मिलेगी
- OnePlus TV 50 Y1S Pro के साथ HDR10+, HDR10 और HLG का सपोर्ट मिल रहा है.
- OnePlus TV 50 Y1S Pro के साथ Gamma इंजन प्री-लोडेड मिलेगा.
- OnePlus TV 50 Y1S Pro के साथ MEMC का भी सपोर्ट दिया गया है.
- OnePlus TV 50 Y1S Pro टीवी में MultiCast और Google Duo की सुविधा भी दी गई है.
- टीवी के साथ 24W का स्पीकर दिया गया है, जिसमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है.
- इसका एक खास फीचर यह भी है कि इसे वनप्लस के स्मार्टफोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है.
- OnePlus TV 50 Y1S Pro में क्रोमकास्ट भी दिया गया है.
- OnePlus TV 50 Y1S Pro के साथ गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है.
- इस टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है.
- OnePlus TV 50 Y1S Pro में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, तीन HDMI 2.1, दो USB 2.0 और एक RJ45 इथरनेट का सपोर्ट दिया गया है.
- OnePlus TV 50 Y1S Pro में गेम मोड के साथ किड्स मोड भी दिया गया है.
- इसके अलावा, OnePlus Buds और OnePlus Buds Pro दोनों बड्स टीवी के साथ ऑटोमेटिक कनेक्ट हो सकते हैं.
OnePlus TV 50 Y1S Pro की कीमत और उपलब्धता
OnePlus TV 50 Y1S Pro की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है और इसकी बिक्री 7 जुलाई से अमेजन इंडिया के अलावा वनप्लस के स्टोर से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा OnePlus TV 50 Y1S Pro पर Axis बैंक के कार्ड के साथ 3,000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
OnePlus Nord 2T: होश उड़ाने वाले नॉर्ड 2T पर मिल रही इतने रुपए की छूट, जानें फीचर्स और कीमत