नई दिल्ली: स्मार्टफ़ोन कंपनियां अब भारत में सस्ते टीवी लॉन्च करने में लगी हैं, अभी Xiaomi और Realme के बाद अब चाइना की कंपनी OnePlus ने भी भारत में अपने तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं, जिनकी शुरूआती कीमत 12,999 रुपये है. इससे पहले भी कंपनी भारत में प्रीमियम स्मार्ट टीवी लॉन्च कर चुकी है लेकिन भारत में उन्हें अच्छा रिस्पोसं नहीं मिला. आइये जानते हैं OnePlus के इन सस्ते स्मार्ट टीवी के बारे में.


कीमत और उपलब्धता


OnePlus ने भारत में U और Y सीरिज में नए टीवी उतारे हैं, U सीरिज में कंपनी ने दो और Y सीरिज में एक टीवी पेश किया है.




  • OnePlus TV Y Series 32 इंच: 12,999 रुपये

  • OnePlus TV Y Series 43 इंच: 22,999 रुपये

  • OnePlus TV U Series 55 इंच: 49,999 रुपये


इन टीवी की बिक्री OnePlus की वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर पांच जुलाई से शुरू होगी.


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


OnePlus के इन सभी टीवी में एंड्रॉयड पाई 9.0 और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट मिलता है. Y Series के टीवी में साउंड के लिए 20W के स्पीकर्स दिए हैं जबकि U Series के टीवी में 30W के स्पीकर्स दिए हैं. इसके कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ की भी सुविधा दी गई है, इसके अलावा इनमें Oxygen Play, OnePlus कनेक्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, जिससे आप अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. इन टीवी के साथ एक रिमोट भी मिलता है जिस पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस शॉर्ट कीज के जरिये मिलता है.


इनसे होगा मुकाबला


OnePlus के इन सभी टीवी का मुकाबला Thomson, Xiaomi और realme से होगा, वैसे इस समय Thomson के टीवी अपनी क्वालिटी, फीचर्स और कीमत के हिसाब से काफी बेहतर माने जाते हैं, और लगातर कंपनी को ग्राहकों की तरफ से बेहतर  रिस्पोसं मिल रहा है.


कीमत की बात करें तो realme के 32 इंच के टीवी की कीमत 12999 रुपये है जबकि Mi LED TV 32 इंच की कीमत12,499 रुपये है. इसके अलावा Thomson के स्मार्ट टीवी की कीमत 9,999 रुपये है जबकि इसके नॉन स्मार्ट 32 इंच के टीवी की कीमत 8,499 रुपये है.  सभी टीवी 60 Hz Refresh Rate पर चलते हैं. इसके अलावा साउंड के लिए Thomson और Xiaomi में 20W के स्पीकर्स दिए हैं जबकि realme में 24W के स्पीकर्स दिए हैं. लेकिन यहां खास बात पिक्चर क्वालिटी की आती है, जिसमें Thomson काफी आगे हैं क्योंकि कम्पनी IPS पैनल का इस्तेमाल करती है जिससे काफी बेहतर पिक्चर क्वालिटी  मिलती है. जबकि Xiaomi, oneplus और realme कौन सा डिस्प्ले पैनल इस्तेमाल करती हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है.


यह भी पढ़ें 



घर से काम कर रहे हैं तो ये बेस्ट Pre-Paid रिचार्ज प्लान्स बन सकते हैं आपकी पसंद