एक्सप्लोरर
Advertisement
देखिए OnePlus TV50 Y1S Pro स्मार्ट टीवी का फुल रिव्यू, 32,999 रुपये है कीमत
OnePlus Pro Smart TV: आज हम आपके लिए 29,999 रुपये वाला एक शानदार स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं. इसके फीचर्स आपका मन मोह लेंगे.
OnePlus TV50 Y1S Pro: स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री में OnePlus ने कम समय में काफी नाम कमाया है. कंपनी ने कई अच्छे प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिन्हे लोगों ने पसंद किया है. कुछ वक्त पहले OnePlus ने अपना नया स्मार्ट टीवी OnePlus TV50 Y1S Pro लॉन्च किया है. यह स्मार्ट टीवी पुराने 43-इंच मॉडल पर एक बड़ा अपग्रेड है. इसकी कीमत 32,999 रुपए है. इस रिव्यु में जानिए OnePlus का यह 50-इंच स्मार्ट टीवी कैसा है.
Design और Build Quality: इस रेंज में मौजूद दूसरे स्मार्ट टीवी की तरह OnePlus TV50 Y1S Pro भी स्लिम प्रोफाइल और नीट डिजाईन के साथ आता है. स्क्रीन पर ऊपर की तरफ और साइड में बेहद ही पतले बजल हैं, जिनकी वजह से OnePlus TV50 Y1S Pro दिखने में प्रीमियम लगता है. नीचे की तरफ, चिन पर थोड़े थिक बेजल हैं, जिन पर IR रिसीवर, पावर LED और OnePlus ब्रांडिंग के लिए जगह बनाई गई है. किनारों पर भी अच्छी फिनिशिंग दी गई है. इस टीवी में OnePlus ने प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है, जैसा आप आमतौर पर इस रेंज में देखते हैं. हालांकि, अगर आप पैनल को छूएंगे हैं, तो लगेगा कि यह एक हाई ग्रेड पॉलीकार्बोनेट पैनल है, जो ज्यादा मजबूत और ड्यूरेबल है. बैक पैनल हार्ड प्लास्टिक से बना है. इस पर बाईं तरफ कनेक्टिविटी पोर्ट्स को छोड़कर, बात करने के लिए बहुत कुछ नहीं है. डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के मामले में, OnePlus TV50 Y1S Pro मुझे पसंद आया.
Display: जैसा कि मॉडल के नाम से समझ आता है, OnePlus TV50 Y1S Pro में 50 इंच की डिस्प्ले मिलती है. यह एक अल्ट्रा-एचडी (4K) पैनल है जिसका रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 60 Hz है. बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए OnePlus ने इस टीवी में पॉपुलर HDR फॉर्मेट जैसे HDR 10, HDR 10+ और HLG का सपोर्ट दिया है. जबकि Dolby Vision का सपोर्ट इस टीवी में नहीं दिया गया है. इसके साथ TV50 Y1S Pro में 10-बिट कलर डेप्थ मिलता है, जो हर फ्रेम में एक बिलियन कलर शेड्स के साथ इमेज के ब्राइट और डार्क पार्ट में ज्यादा डिटेल्स ऑफर करता है. इससे इमेज क्वालिटी और बेहतर हो जाती है. मैंने इस टीवी की UHD परफॉरमेंस चेक करने के लिए इस टीवी पर YouTube से कई 4K वीडियो प्ले किए, और हर बार मुझे अच्छा रिजल्ट मिला. मैंने कुछ फास्ट-पेस्ड एक्शन मूवीज भी प्ले की, और इस टीवी पर मोशन कंपनसेशन की वजह से एक स्मूथ एक्सपीरियंस मिला. बेसिक व्यूइंग एक्सपीरियंस में, मुझे इस टीवी का कलर रिप्रोडक्शन एक्यूरेट लगा. इस स्मार्ट टीवी पर अच्छे कंट्रास्ट और ब्राइटनेस के साथ वाइब्रेंट इमेज मिलती हैं.
OnePlus TV50 Y1S Pro में कंपनी ने ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) फीचर भी दिया है. OnePlus के मुताबिक, यह फीचर कम लेटेंसी के साथ एक स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस देने का काम करता है. मैंने अपने Xbox को इस टीवी से कनेक्ट किया और Elden Ring और eFootball PES 2022 जैसे कुछ हाई-एंड गेम खेले. गेमिंग के वक्त भी इस टीवी से मुझे कोई शिकायत नहीं हुई. OnePlus के इस टीवी में अलग से एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड गया गया है, जिसकी मदद से आप HDMI के जरिए अपने गेमिंग कंसोल को इस टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं.
Features और Specifications: OnePlus TV50 Y1S Pro में 64-Bit Quad-Core प्रोसेसर और Mali G52 GPU दिए गए हैं. साथ में 2GB भी है. हालाँकि, इंटरनल स्टोरेज सिर्फ 8GB ही है, जिसका एक बड़ा हिस्सा OS और प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स ले लेते हैं. OnePlus के दूसरे 50-इंच मॉडल OnePlus TV U1S में 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. नए TV में इसे घटाकर आधा कर दिया गया है.
यह स्मार्ट टीवी Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो आपको Google Play Store से हजारों ऐप का एक्सेस देता है. इसमें YouTube, Disney+ Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video जैसे पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं. इसमें Chromecast फीचर भी मिलता है जिसके जरिए आप अपने फोन को इस टीवी पर मिरर कर सकते हैं. फोन में मौजूद हर कंटेंट को आप टीवी की बड़ी स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं. OnePlus TV50 Y1S Pro में यूजर इंटरफेस के तौर पर OnePlus का Oxygen Play UI मिलता है, जो इस वक्त का सबसे तेज और आर्गनाइज्ड UI है. एक ही स्क्रीन पर आपको सभी फेवरेट ऐप मिल जाएंगे, जैसे Zee5, Voot, Lionsgate Play, Sony LIV और Spotify.
Remote और Connectivity: आपको टीवी सेट के साथ एक ट्रेडिशनल OnePlus रिमोट मिलता है, जिसमें Google Assistant, Netflix, Prime Video और Disney+Hotstar के लिए अलग से बटन दिए गए हैं. हालांकि, टीवी को बंद करने के लिए कोई डेडिकेटेड बटन नहीं है. रिमोट में दिए गए OnePlus बटन को लॉन्ग-प्रेस करने पर ही टीवी बंद होता है. कनेक्टिविटी के लिए रियर पैनल में 2 USB 2.0 पोर्ट, एक ऑप्टिकल पोर्ट और 3 HDMI 2.1 पोर्ट दिए गए हैं.
Sound: OnePlus TV50 Y1S Pro में दो फुल-रेंज वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जो कुल 24W का ऑडियो आउटपुट देते हैं. इनमे Dolby-Audio सपोर्ट भी दिया गया है. इस मॉडल का साउंड तेज और क्रिस्प तो है, मगर स्पीकर अच्छा बेस प्रोड्यूस नहीं करते. अगर इस टीवी को बड़े कमरे में भी लगाया जाए, तब भी आवाज अच्छी आएगी. अगर आप म्यूजिक के शौकीन है, तो मैं आपको एक अच्छा साउंडबार लेने की सलाह दूंगा.
Verdict: OnePlus TV50 Y1S Pro की कीमत 32,999 है. यह मॉडल एक प्रीमियम स्मार्ट टीवी में आने वाले सभी बेसिक फीचर को कवर करता हैं. इसमें एक फ्लैगशिप डिजाईन मिलता है, डिस्प्ले की क्वालिटी शानदार है, साथ ही नेविगेशन एक्सपीरियंस भी सीमलेस रहता हैं. मुझे इस टीवी में एक कमी लगी .वो है इसके साउंड डिपार्टमेंट में. साउंड पर OnePlus को और काम करना था. मगर यह कमी डील ब्रेकर नहीं है. इस प्राइस में यह Smart TV उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो अपना पहला 4K TV खरीदने की सोच रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion