OnePlus Nord 2T Launch Date : अगर आप OnePlus स्मार्टफोन (SmartPhone) के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी नॉर्ड कैटेगरी में अपने पहले टी सीरीज स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T को भारत में इस साल अप्रैल या मई में लॉन्च कर सकती है. अभी इस फोन पर काम चल रहा है. फिलहाल इस स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर प्राइस तक की जानकारी लीक हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन भारतीय बाजार 30 से 40 हजार रुपये तक में मिल सकता है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या-क्या होगा खास.


एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर


OnePlus Nord 2T  में 6.43 इंच का फुल एचडी +AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. बताया जा रहा है कि इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 2400×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन होगा. मेमोरी की बात करें तो इस फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा होगी. इसकी बैटरी क्षमता 4500 mAh की हो सकती है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. यानी आप इस फोन को फटाफट चार्ज कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें : Pegasus Spyware : आपके व्हाट्सऐप को भी हैक कर सकता है पेगासस स्पाईवेयर, जानिए कैसे करता है काम


स्मार्टफोन का कैमरा


अगर बात इस फोन के कैमरे की करें तो नॉर्ड 2T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर होने का अनुमान है. अब अगर बात फ्रंट कैमरे की करें तो इसमें 32MP का सेंसर मिल सकता है.


ये भी पढ़ें : WhatsApp New Feature : पहले से आसान हो जाएगा WhatsApp पर मीडिया फाइल भेजना, नए फीचर की चल रही टेस्टिंग


इनसे होगा मुकाबला


अभी तक इस फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर जितनी भी जानकारी आई है, उस हिसाब से इस रेंज में इस फोन का मुकाबला मोटोरोला एज 20 5जी (Motorola Edge 20 5G), शाओमी मी 11 लाइट एनई 5जी (Xiaomi Mi 11 Lite NE 5G), रियलमी एक्स 7 प्रो (Realme X7 Pro), ओप्पो रेनो 6 5जी (Oppo Reno 6 5G), रियलमी जीटी नियो2 5जी (Realme GT Neo 2 5G) और ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी (Oppo Reno 5 Pro 5g) जैसे फोन से होगा.