5G Services: देश में 5G नेटवर्क अब अपने मुकाम तक पहुंचने के लिए 100 फीसदी तैयार है. आज (26 जुलाई 2022) को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का प्रोसेस शुरू हो रहा है. 4जी की भांति ही भारत में 5जी नेटवर्क की शुरुआत के साथ ही एक नई टेलीकॉम कंपनी का जन्म भी होने जा रहा है. 2016 में 4जी की शुरुआत के साथ ही टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो ने दस्तक दी थी और अब छह साल बाद 5जी के साथ टेलीकॉम मार्केट में अडानी ग्रुप उतरने जा रहा है. बता दें, 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में शामिल होने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी का Adani Data Network नाम है. 5G को टेलीकॉम की दुनिया का नया युग कहा जा रहा है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि 5जी नेटवर्क पर वे कौन-कौन से काम हो सकते हैं जो 4जी नहीं कर सकता है.


हाई डाउनलोडिंग स्पीड


आप 4जी और 3जी नेटवर्क पर भी डाउनलोडिंग कर सकते हैं, लेकिन 5जी नेटवर्क की डाउनलोडिंग स्पीड बहुत हाई है. 5जी नेटवर्क पर हेवी गेम और वीडियो मिनटों में डाउनलोड हो सकते हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5जी की डाउनलोडिंग स्पीड 4जी के मुकाबले 100 गुना ज्यादा होगी. 4जी की अधिकतम स्पीड 45mbps मानी गई है, जबकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि 5जी की स्पीड 1000mbps तक होगी.


ऑनलाइन गेमिंग


अगर आप ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए 5जी किसी तोहफे से कम नहीं है. 5जी नेटवर्क पर आप हाई ग्राफिक्स वीडियो गेम बिना अटके खेल पाएंगे. 5जी नेटवर्क पर अगर आप गेम में कोई कमांड देते हैं तो वह तुरंत काम करेगा. साथ ही 5जी नेटवर्क पर गेमिंग की क्वालिटी भी बेहतरीन होगी.


ऑटोमोबाइल


टेस्ला जैसी कंपनियां सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए काम कर रही हैं. ऐसे में इन कारों को एक ऐसे नेटवर्क की जरूरत पड़ेगी, जो तेजी से डाटा को भेज और प्राप्त कर पाए. यह काम 5जी नेटवर्क पर आसानी से हो सकता है.


स्मार्ट होम


अगर आप भी स्मार्ट होम का सपना देख रहे हैं तो आपको 5जी इंटरनेट की जररूत पड़ने वाली है. स्मार्ट होम में स्मार्ट लाइट, स्मार्ट गेट आदि 5जी नेटवर्क पर ही संभव है. आने वाले समय में आपको स्मार्ट सिटीज भी देखने को मिलने वाली हैं, जहां लाइट से लेकर ट्रैफिक तक का काम रियल टाइम में 5जी नेटवर्क की मदद से होगा.


8K वीडियो स्ट्रीमिंग


अभी तक आप 4जी पर 4K वीडियो ही देख पा रहे हैं, लेकिन 5जी नेटवर्क के आने के बाद आप 8के रिजॉल्यूशन वाले वीडियो देख सकेंगे और वह भी बिना बफरिंग हुए. दरअसल 5जी नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर काफी तेजी से होता है और इसी वजह से वीडियो कंटेंट काफी फास्ट लोड हो जाता हैं.


 


Windows 11: लैपटॉप रॉकेट की तरह करेगा काम, अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक