Metro Ticket: गूगल मैप्स ने भारत के मेट्रो रेल यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. गूगल मैप्स की इस नई सुविधा का फायदा कोच्चि और चेन्नई मेट्रो के यात्रियों को होगी.


दरअसल, भारत के इन दो शहरों को लोग अब गूगल मैप्स के जरिए भी मेट्रो ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं. यह एक ऐसी सुविधा है, जो यूज़र्स की यात्रा को और भी आसान और सुविधाजनक बनाएगी. 


मेट्रो की टिकट खरीदने का नया तरीका


आपको बता दें कि चेन्नई और कोच्चि के यात्रियों को अभी तक मेट्रो टिकट लेने के लिए मेट्रो स्टेशन पर जाना पड़ता था, लेकिन अब लोग अपनी यात्रा की प्लानिंग करते ही घर बैठे गूगल मैप्स ऐप की मदद से मेट्रो टिकट बुक कर पाएंगे. यह सुविधा कुछ वैसी ही है जैसे कि दिल्ली मेट्रो की टिकट लेने के लिए पेटीएम ऑफर करती है. 


कोच्चि और चेन्नई मेट्रो के यात्रियों को अभी तक मेट्रो स्टेशन आकर काफी लंबी-लंबी लाइन में लगकर टिकट खरीदना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब लोग भीड़ वाली लाइन से भी बच पाएंगे और अपना समय भी बचा पाएंगे.


इस सुविधा को शुरू करने के लिए गूगल मैप्स ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) और नम्मा यात्री ऐप के साथ पार्टनरशिप की है. नम्मा यात्री ऐप टिकट बुकिंग और पेमेंट प्रोसेस को पूरा करेगा.


गूगल मैप्स से टिकट कैसे बुक करें?


स्टेप 1: सबसे पहले गूगल मैप्स खोलना होगा. 


स्टेप 2: उसके बाद अपने शहर के मेट्रो का विकल्प चुनना होगा.


स्टेप 3: अब टिकट बुक करने का नया विकल्प दिखाई देगा, उसे चुनना होगा.


स्टेप 4: उसके बाद अपनी यात्रा की डिटेल्स, जैसे कि प्रस्थान स्टेशन, गंतव्य स्टेशन और यात्रियों की संख्या डालनी होगी.


स्टेप 5: उसके बाद पेमेंट करना होगा.


बस, इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपकी मेट्रो टिकट बुक हो जाएगी और अपना बिना किसी लाइन में लगे सीधा मेट्रो ट्रेन का सफर कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें:


रिचार्ज प्लान महंगा करने के बाद जियो ने दिया शानदार ऑफर, बच जाएंगे पूरे 1000 रुपये