नई दिल्ली: अगर इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाए तो सारा मूड ख़राब हो जाता है. वैसे तो भारत में मौजूदा टेलिकॉम कंपनियां अपने आप को सबसे बेहतर और फ़ास्ट बताती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत किस स्थान पर है? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...
अप्रैल के महीने में मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत अब तीन पायदान नीचे खिसक गया है. जिसकी वजह से अब भारत 132वें स्थान पर आ गया है. यह आंकड़े Ookla के स्पीड टेस्ट के हैं. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में भारत की औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 9.81 Mbps रही, जबकि इसकी औसत अपलोड स्पीड 3.98 Mbps थी. Ookla हर महीने मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के आधार पर 139 देशों की लिस्ट बनाती है.
वहीं दुनियाभर की औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड, अप्रैल के महीने में 30.89 Mbps और अपलोड स्पीड 10.50 Mbps रही है. स्पीड टेस्ट में दक्षिण कोरिया नंबर एक पर रही है, यहां पर मोबाइल डाउनलोड स्पीड 88.01 Mbps और मोबाइल अपलोड स्पीड 18.14 Mbps रही है. जबकि टॉप पांच एनी देशों में कतर, चीन, यूएई और नीदरलैंड शामिल हैं.
यहां खास बात यह है कि औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत, पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों से पीछे रह गया है. इस स्पीड टेस्ट में नेपाल पांच पायदान ऊपर पहुंच कर 111वें नंबर पर रहा, तो वहीं पाकिस्तान 112वे स्थान पर रहा. इसके अलावा श्रीलंका को 115वां स्थान मिला जबकि बांग्लादेश को 130वां स्थान मिला.
मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में उज़्बेकिस्तान, लीबिया, अल्जीरिया, रवांडा, सुडान, वेनेजुएला और अफगानिस्तान जैसे देश ही भारत से नीचे रहे हैं. आप आप खुद इस बात पर सोच सकते हैं कि हमारा देश मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में अभी काफी पीछे है.
यह भी पढ़ें