आजकल हम सभी व्हाट्सऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सऐप केवल चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि इससे आप अपने जरूरी काम भी कर सकते हैं. अब व्हाट्सऐप के जरिए आप पेमेंट से लेकर मनी ट्रांसफर तक कुछ भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं बैंकिंग से जुड़े काम भी अब आपके व्हाट्सऐप से होने लगे हैं. कई प्राइवेट बैंक आपको इसकी सुविधा दे रही हैं. यहां तक की व्हाट्सऐप के माध्यम से आप FD यानि फिक्सड डिपॉजिट और ट्रेड फाइनेंस से जुड़े काम भी कर सकते हैं. अब निजी सेक्टर की बड़ी बैंक आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर्स को ये सुविधा दे रही है. आइये जानते हैं आप कैसे व्हाट्सऐप के जरिए एफडी खुलवा सकते हैं.
व्हाट्सऐप पर खुलवाएं एफडी
1- सबसे पहले अगर कोई भी व्हाट्सऐप यूजर फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलना चाहता है तो इसके लिए आप आईसीआईसीआई बैंक के नंबर 86400 86400 को अपने फोन में सेव कर लें.
2- अब आपको इस नंबर पर एफडी या फिक्स्ड डिपॉजिट लिखकर सेंड करना है.
3- इसके बाद आप कितने अमाउंट का फिक्सिड डिपॉजिट करना है वो लिखकर भेजना होगा.
4- आप व्हाट्सऐप के जरिए 10,000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का कोई भी अमाउंट बता सकते हैं.
5- अब आपको अवधि बतानी है, जैसे ही आप अवधि लिखेंगे आपको उसके हिसाब से ब्याज दरों की लिस्ट आ जाएगी.
6- आपको व्हाट्सऐप के जरिए बताया जाएगा कि आपकी एफडी के मैच्योर होने पर आपको कितना अमाउंट मिलेगा.
आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने करीब 6 महीने पहले व्हाट्सऐप पर अपने ग्राहकों के लिए 25 तरह की बैंकिंग सुविधाएं शुरु की थीं. जिसमें आप सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस चेक करना, क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेना, क्रेडिट-डेबिट कार्ड को सुरक्षित तरीके से ब्लॉक करना, अनब्लॉक करना, घर बैठे सेविंग्स अकाउंट ओपन करना और लोन मोरेटोरियम से जुड़ी कई सुविधाएं ले सकते हैं.