OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे, जानें भारत को लेकर क्या कहा
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारत में चैटजीपीटी (ChatGPT) को काफी सपोर्ट मिल रहा है, जो खुशी की बात है.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) बीते बुधवार को भारत पहुंचे हैं. ऑल्टमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने वाले हैं. सीईओ ने ChatGPT को लेकर भारत में उत्साह और उसको स्वीकार करने के लिए खुशी जताई. द इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, ऑल्टमैन (OpenAI CEO Sam Altman) ने कहा कि भारत ने चैटजीपीटी को सही मायने में अपना लिया है. यहां यूजर्स ने इसे बहुत जल्दी इसे अपनाया है.
भ्रम को दूर करने की जरूरत
खबर के मुताबिक, सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि ओपनएआई (OpenAI) फिलहाल GPT 5 मॉडल की ट्रेनिंग नहीं दे रहा है. उनका यह कहना है कि उस मॉडल को शुरू करने से पहले हमें बहुत काम करना है. ऑल्टमैन ने कहा कि चैटजीपीटी को लेकर जो भ्रम है उसे दूर करने की जरूरत है. उनका कहना है कि कंपनी यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देने पर काम कर रही है, ताकि उन्हें यह न लगे कि यह पक्षपातपूर्ण है.
पीएम मोदी से भी मिलेंगे
ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM MODI) से भी मिलेंगे. इस मीटिंग से पहले सीईओ कहा कि भारत ने नेशनल टेक्नोलॉजी, नेशनल एसेट के मामले में बहुत प्रभावशाली काम किया है. उनका मानना है कि भारत सरकार को इस पर फोकस करना चाहिए कि वे इस टेक्नोलॉजी को दूसरी सर्विसेस में कैसे इंटीग्रेट कर सकते हैं. सीईओ ने कहा कि हम सभी सरकारी सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए लैंग्वेज-लर्निंग मॉडल (एलएलएम) का इस्तेमाल भी करना शुरू कर देंगे.
भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत से भी मिले
ऑल्टमैन (OpenAI CEO Sam Altman) ने बीते बुधवार को भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत (Amitabh Kan) से भी मुलाकात की है. अमिताभ कांत ने ओपनएआई के यूथ को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को बधाई दी. साथ ही जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमता पर भी विचार-विमर्श किया. इस बात पर बात हुई कि कैसे उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं अपने लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए जेनेरेटिवएआई का फायदा ले सकती हैं. नीति आयोग के पूर्व सीईओ ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें
Apple iPhone के इन मॉडल्स में नहीं मिलेगा iOS 17 का अपडेट, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट