(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ChatGPT क्या खा जाएगा लोगों की नौकरी? openAI के CEO ने दिया बड़ा संकेत
Sam Altman: ओपन एआई ने पिछले साल नवंबर में चैट जीपीटी लॉन्च किया था. ये चैटबॉट लगभग सारे काम कर लेता है जो एक स्वस्थ इंसान कर सकता है.
ChatGPT Will Replace Humans: चैट जीपीटी से आप सभी जरूर वाकिफ होंगे. अगर आपको नहीं पता कि ये क्या है तो दरअसल, ये एक AI टूल है जिसमें सभी डेटा को फीड किया गया है और डेटा के आधार पर ये सारे काम इंसानो से जल्दी कर सकता है. जैसे कोई लेख लिखना हो,पोयम, रिपोर्ट आदि कुछ भी. AI टूल की क्षमता क्या है, इस बात का आइडिया आप ऐसे लगा सकते हैं कि इसने कई हाई लेवल एग्जाम को पास किया है और मेडिकल के फिल्ड में भी ये अहम योगदान निभा रहा है. AI टूल्स बाजर में आने के बाद सभी के मन में यही सवाल है कि क्या ये लोगों की नौकरी खा जाएंगे? इस सवाल का जवाब ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने दिया है.
कही ये हैरान करने वाली बात
The Atlantic को दिए गए इंटरव्यू में सैम ने कहा कि कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि AI का इम्पैक्ट अच्छा होगा और इससे नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि AI आने वाले समय में अहम भूमिका निभाते हुए कई लोगों की नौकरी खा जाएगा. सैम ने कहा कि उनकी कंपनी चैट जीपीटी से भी खतनाक AI टूल बना सकती है लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं. सीईओ ने कहा कि आने वाले समय में इंसानों के साथ-साथ AI टूल्स भी एक्सिस्ट करेंगे जो सारे काम कर सकते हैं.
ये बात जरूर समझ लें आप
कोलंबिया बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर ओडेड नेट्ज़र ने इनसाइडर को बताया कि लोगों को ये डर है कि AI उनकी नौकरी खा जाएगा लेकिन इससे भी बड़ा संकट ये है कि नौकरियां तब जाएंगी तब कोई दूसरा व्यक्ति AI की क्षमता को पूर्ण रूप से समझता हो और वह जानता हो कि इससे क्या-क्या किया जा सकता है. यानि अगर लोगों को AI का पूरा ज्ञान हो जाए तो वे ऐसे लोगों की नौकरी की खा सकते हैं जिन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा पता नहीं है.
मार्च में, गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया था कि दुनिया भर में 300 मिलियन नौकरियां AI से प्रभावित हो सकती है. उन्होंने ये भी कहा था कि जरुरी नहीं कि ये AI की वजह से हों, हो सकता है AI की ज्यादा समझ रखने वाला इंसान दूसरों की नौकरी खा जाए.
यह भी पढें: एलन मस्क की खरी-खरी, ब्रांड्स से कहा- X पर 1000 डॉलर मंथली दो नहीं तो गोल्ड टिक भूल जाओ