ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत में कर्मचारियों की हायरिंग शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी की पहली कर्मचारी का नाम प्रज्ञा मिश्रा है, जिनकी नियुक्ति एक गवर्नमेंट रिलेशंस हेड के तौर पर की गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई ने प्रज्ञा को पब्लिक पॉलिसी अफेयर्स और पार्टनरशिप को लीड करने के लिए हायर किया है. इससे पहले प्रज्ञा ट्रूकॉलर समेत कई बड़े प्लेटफॉर्म्स पर काम कर चुकी हैं.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ओपनएआई ने प्रज्ञा मिश्रा की नियुक्ति को अंतिम रूप दे दिया है. इस महीने के अंत तक प्रज्ञा कंपनी के साथ नई शुरुआत कर सकती हैं. हालांकि भारत में हायरिंग को लेकर ओपनएआई और उसके प्रतिनिधियों की तरफ से इस पर कोई बात नहीं की गई है. साथ ही प्रज्ञा मिश्रा ने भी इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया है.
कौन हैं प्रज्ञा मिश्रा
प्रज्ञा मिश्रा इससे पहले ट्रूकॉलर में पब्लिक अफेयर्स डिपार्टमेंट के हेड के तौर पर काम कर रही थीं. इससे पहले वो मेटा प्लेटफॉर्म्स के साथ भी काम कर चुकी हैं, जहां उन्होंने साल 2018 में गलत सूचनाओं के खिलाफ वॉट्सऐप की ओर से चलाए गए एक कैम्पेन को लीड किया था. प्रज्ञा मिश्रा इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एमबीए और दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की डिग्री हासिल कर चुकी हैं. इसके अलावा प्रज्ञा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से डिप्लोमा भी किया है.
भारत में इस वक्त OpenAI की कॉम्पिटीटर Alphabet Inc. की गूगल कंपनी है. गूगल देश के लिए एक AI मॉडल विकसित करने जा रही है. ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमेन ने पिछले साल अपने भारत के दौरे के दौरान कहा था कि इंडिया जैसी कंट्रीज में AI रिसर्च का ऐसे तरीकों से सपोर्ट हो, जिससे हेल्थकेयर जैसी सरकारी सेवाओं में सुधार किया जा सके. ऑल्टमेन ने ये भी कहा था कि भारत ओपनएआई की जनरेटिव एआई सेवा चैटजीपीटी को अपनाने वाला पहला देश है.
यह भी पढ़ें:-
Meta और Qualcomm ने की पार्टनरशिप, इन डिवाइस में मिलेंगे Llama-3 AI फीचर्स