OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT के लिए एक नया और खास फीचर जोड़ा है. यह फीचर लोगों को उनकी चैट हिस्ट्री सर्च करने की सुविधा देती है, जिससे वे पुराने चैट्स को जल्द से जल्द ढूंढ सकें. इस फीचर के आने से पहले लोगों को पूरी चैट हिस्ट्री को स्क्रॉल करना पड़ता था. ये फीचर फिलहाल ChatGPT के वेब पोर्टल पर उपलब्ध है. इसे प्लेटफॉर्म के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है.
X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में OpenAI के आधिकारिक अकाउंट से इस फीचर के बारे में जानकारी दी है. पिछली चैट्स को सर्च करने के फीचर का इंतजार यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पुराने चैट्स को खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. आइए, इस नए फीचर के बारे में जानते हैं.
जानें नए चैट हिस्ट्री फीचर में क्या है खास?
इस नए चैट हिस्ट्री फीचर के साथ अब यूजर्स ChatGPT वेब के साइड पैनल पर एक नए मैग्निफाइंग ग्लास आइकन को देख सकते हैं. ये विंडो के बाईं ओर मौजूद है. इस आइकन पर टैप करने के बाद एक टेक्स्ट फील्ड खुलती है, जहां वे किसी पिछली चैट को ढूंढने के लिए कुछ कीवर्ड सर्च कर सकते हैं. यह टेक्स्ट फील्ड हाल की चैट्स भी दिखाता है, जिसके बाद यूजर्स टाइप किए गए कीवर्ड से हिस्ट्री तक एक्सेस कर सकते हैं.
ChatGPT Plus और Team यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ ये फीचर
इस समय ये फीचर ChatGPT Plus और Team यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. कंपनी ने बताया है कि Enterprise और Edu सब्सक्राइबर्स को यह फीचर एक हफ्ते के अंदर मिल जाएगा. हालांकि, फ्री वर्जन वाले यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Nokia ने लॉन्च किए दो सस्ते फीचर फोन्स, 4G का मिलेगा सपोर्ट, 15 दिनों तक चलेगी बैटरी!