अब फ्री में बना सकेंगे AI इमेज, ChatGPT को मिला बड़ा अपडेट, जानें तरीका
ChatGPT: ChatGPT ने एक नया अपडेट जारी कर दिया है. अब चैटैजीपीटी के फ्री वर्जन वाले यूजर्स Dall-E 3 की मदद से आसानी से एआई इमेज को बना पाएंगे.
ChatGPT: ओपनएआई का चैटजीपीटी लोगों के कई कामों को आसान बना देता है. यह आर्टिफिशियल दुनिया में एक बेहतरीन ऐप माना जाता है. वहीं अब चैटजीपीट में एक नया फीचर आ गया है जिसका यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. दरअसल, ओपनएआई (Open AI) ने चैटजीपीटी (ChatGPT) यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसकी मदद से अब यूजर्स आसानी से एआई इमेज बना सकेंगे. इतना ही नहीं यह सुविधा कंपनी ने बिलकुल फ्री दी है यानी अब यूजर्स फ्री में एआई इमेज बना पाएंगे.
कंपनी ने किया ऐलान
दरअसल, ChatGPT ने एक नया अपडेट जारी कर दिया है. अब चैटैजीपीटी के फ्री वर्जन वाले यूजर्स Dall-E 3 की मदद से आसानी से एआई इमेज को बना पाएंगे. इस नए फीचर की जानकारी ओपनएआई ने अपने आधिकारीक एक्स अकाउंट के जरिए दी है. इसके अलावा ChatGPT के फ्री वर्जन वाले यूजर्स एक दिन में अब दो एआई इमेज आसानी से बना सकेंगे.
We’re rolling out the ability for ChatGPT Free users to create up to two images per day with DALL·E 3.
— OpenAI (@OpenAI) August 8, 2024
Just ask ChatGPT to create an image for a slide deck, personalize a card for a friend, or show you what something looks like. pic.twitter.com/3csFTscA5I
आपको बताते चलें कि पहले एआई इमेज बनाने की सुविधा सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को मिलती थी. लेकिन अब सभी यूजर्स को यह सुविधा देना कंपनी की ओर से एक बड़ा कदम माना जा रहा है. हालांकि फ्री वर्जन वाले लोगों के लिए लीमिट लगा दी गई है. वह फिलहाल एक दिन में केवल दो ही एआई इमेज बना सकेंगे.
ChatGPT से कैसे बनेगी एआई इमेज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ChatGPT से एआई इमेज बनाना काफी आसान है. एआई इमेज बनाने के लिए सबसे पहले आप चैटजीपीची के वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं. इसके बाद चैटबॉक्स में जानान है, जहां पर आपको इमेज बनाने के लिए इंपुट देना होगा यानी कि आपको कैसी तस्वीर बनावानी है. इसके बाद आपको मात्र 30 सेकेंड के अंदर शानदार एआई इमेज मिल जाएगी. यह नया फीचर लोगों के बेहद काम आने वाला है. वहीं इसका इस्तेमाल सभी फ्री वर्जन वाले यूजर्स कर सकते हैं. लेकिन दिन में केवल 2 इमेज ही बनेगी, इससे लोगों को थोड़ी निऱाशा जरूर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: