ChatGPT के बाद ओपन एआई अब इस खास डिवाइस पर कर रही काम, डिटेल जानिए
ओपन एआई ने पिछले साल चैट जीपीटी को लॉन्च कर बाजार में सनसनी मचा दी थी. इसके बाद से अब तक कई AI टूल लॉन्च हो चुके हैं. अब कंपनी एकऔर प्रोडक्ट पर काम कर रही है जो नए साल में लॉन्च हो सकता है.

OpenAI Smartphone: बीते बुधवार को एप्पल से एक खबर आई कि कंपनी के एकऔर एग्जीक्यूटिव ने नौकरी छोड़ दी है. दरअसल, Tang Tan एप्पल में iPhone और स्मार्टवॉच की डिजाइन टीम का हिस्सा थे. नौकरी छोड़ने के बाद tang जहां जा रहे हैं उस खबर से सभी को उत्साहित किया है. दरअसल, Tang लवफ्रॉम को चलाने वाले Jony Ive को जॉइन करने वाले हैं जो एप्पल के एक्स कर्मचारी हैं. कुछ समय पहले ये खबर सामने थी कि Jony Ive और उनकी कंपनी एक AI डिवाइस पर काम कर रही है जो आने वाले समय में एक बड़ा रिवॉल्यूशन ला सकता है. लवफ्रॉम को ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन का समर्थन प्राप्त है.
लवफ्रॉम चलाने वाले Jony Ive ने एप्पल के साथ 27 सालों तक काम किय और उन्होने कंपनी के लिए कई डिजाइन तैयार किए. 2019 में Jony Ive ने नौकरी छोड़ दी और वे अलग-अलग कंपनियों के साथ काम करने लगे. फिलहाल उनका लेटेस्ट क्लाइंट ओपन एआई है.
ओपन एआई बनी रही ये खास डिवाइस
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लवफ्रॉम कंपनी में तीनो मिलकर एक नए डिवाइस पर काम कर रहे हैं जो स्मार्टफोन और कम्प्यूटर मार्केट में रेवोल्यूशन ला सकता है. कहा जा रहा है कि लवफ्रॉम एक AI स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो आने वाले समय में मोबाइल एक्सपीरियंस को एकदम बदल देगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस विषय में कोई जानकारी सामने नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, Jony Ive ने करीब 20 लोगों की टीम तैयार की है और वे नए साल में किसी भी वक्त अपने डिवाइस को पेश कर सकते हैं. हो सकता है ये स्मार्टफोन न हो लेकिन ये जरूर एक AI डिवाइस होगा. ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्ट मैन अभी से फ्यूचर स्मार्टफोन पर काम करने लगे हैं. हाल ही में लॉन्च हुए HumaneAI पिन में उन्होंने बड़ी इन्वेस्टमेंट की है. ये डिवाइस मोबाइल से अलग है और खास तरीके से काम करता है.
यह भी पढ़ें:
Electronic Soil: अब मिट्टी भी हुई इलेक्ट्रॉनिक! 15 दिन में फसल होगी दोगुनी, इतनी बढ़ जाएगी उपज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

