OpenAI के से सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने 17 नवंबर को निकाला गया था, इससे पहले कंपनी ने AI रिसर्चर ने बोर्ड मेंबर को एक पत्र लिखा था, जिसमें प्रोजेक्ट Q के बारे में डिटेल दी गई थी और बताया गया था कि, ये प्रोजेक्ट मानवता के लिए खतरा हो सकता है. इस बारे में OpenAI के दो सूत्रो ने रॉयटर्स को जानकारी दी है. सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि प्रोजेक्ट Q चैटजीपीटी से भी तेज और कुश्लता से सर्च करता है और इसमें गणित के सवालों को भी आसानी से हल किया जा सकता है. वहीं प्रोजेक्ट क्यू को ऑपरेट करने के लिए किसी व्यक्ति की भी आवश्यकता नहीं है. ऐसे में बोर्ड ने इस पत्र के आधार पर सैम ऑल्टमैन पर कई दूसरे आरोप लगा कर उन्हें Open AI से बर्खास्त कर दिया.


सैम ऑल्टमैन के समर्थन में 700 कर्मचारियों ने लिखा पत्र


सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त किए जाने के बाद Open AI के 700 से ज्यादा कर्मचारियों ने उनकी पुन: वापिसी को लेकर बोर्ड को पत्र लिखा था, जिसमें कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सैम ऑल्टमैन की वापिसी नहीं होती है, तो वे सभी Open AI को छोड़ कर माइक्रोसॉफ्ट जाइंन कर लेंगे. रॉयर्टस के अनुसार रिसर्चर के पत्र की पुष्टि करने में असमर्थ है, क्योंकि रिसर्चर की ओर से लिखे गए लैटर की पुष्टि के लिए जब उनसे संपर्क किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.


क्या है प्रोजेक्ट Q


चैटजीपीटी ने Open AI की तरह ही प्रोजेक्ट Q शुरू किया है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह सुपरइंटेलिजेंस स्टार्टअप है, जिससे OpenAI AGI के तौर पर जाना जाए. आपको बता दें अगर ये सच है तो OpenAI AGI मनुष्यों से भी ज्यादा स्मार्ट होगा. एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये गणितिय समस्याओं को भी हल कर सकता है, जबकि Open AI लैंग्वेज ट्रांसलेशन और राइटिंग ही कर सकता है. 


यह भी पढ़ें : 


अकेले नहीं हैं सैम ऑल्टमैन लिस्ट में, इन को-फाउंडर और CEO को भी छोड़नी पड़ी थी नौकरी