ChatGPT 4o Image Generation: AI चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने GPT-4o को एडवांस्ड इमेज जनरेशन कैपेबिलिटीज से लैस कर दिया है. हालांकि, ChatGPT पहले भी DALL-E मॉडल की मदद से इमेज बना रहा था, लेकिन अब इसे अपडेट कर दिया गया है और यह GPT-4o की मदद से इमेज क्रिएट कर रहा है. इस फीचर को “Images in ChatGPT” कहा जा रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. OpenAI ने भी कहा है कि लोग इस मॉडल को उसकी उम्मीद से भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
नए मॉडल का यह फायदा
कंपनी ने इमेज जनरेशन को बेहतर बनाने के लिए DALL-E 3 को GPT-4o से रिप्लेस कर दिया है. कंपनी ने बताया कि यह बेहतर और असली दिखने वाली इमेज बनाने के लिए थोड़ी अधिक देर तक सोचता है और सटीक और डिटेल्ड इमेज बनाने में सक्षम है. इमेज क्रिएट करने के अलावा यह पुरानी इमेज को एडिट और ट्रांसफॉर्म कर सकता है. यह उनके फोरग्राउंड और बैकग्राउंड ऑब्जेक्ट को भी एडिट करने में सक्षम है. कंपनी ने इस मॉडल को शटरस्टॉक जैसे कंपनियों के साथ पार्टनरशिप और पब्लिकली अवेलेबल डेटा से ट्रेनिंग दी है. अभी यह फीचर प्रो प्लान में उपलब्ध है और फ्री यूजर्स को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. लोग इस फीचर से बनी और एडिट हुई फोटोज को एक्स पर खूब शेयर कर रहे हैं.
ऑल्टमैन बोले- उम्मीद से ज्यादा पंसद कर रहे लोग
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि लोग इस फीचर को खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि कंपनी को इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन लोग उम्मीदों से बढ़कर इसे पसंद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फ्री यूजर्स के लिए इसके रोल आउट होने में समय लग सकता है. हालांकि, उन्होंने इसके रोलआउट को लेकर कोई टाइमलाइन नहीं बताई है.
ये भी पढ़ें-
BSNL यूजर्स की मौज! इस सस्ते प्लान में मिल रहा 300GB से अधिक डेटा, 5 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी