खत्म हुआ इंतजार...एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आ रहा चैट जीपीटी ऐप, इस तरह करें साइन-अप
ChatGPT App: ओपन एआई एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी चैट जीपीटी ऐप लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने ट्वीट कर बात की जानकारी शेयर की है.
![खत्म हुआ इंतजार...एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आ रहा चैट जीपीटी ऐप, इस तरह करें साइन-अप OpenAI will roll out ChatGPT Android App next week you can pre register today खत्म हुआ इंतजार...एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आ रहा चैट जीपीटी ऐप, इस तरह करें साइन-अप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/22/58befb4d6ded28a3d1de9d4ff6fdce011689992559509601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ChatGPT App for Android: ओपन एआई अगले हफ्ते एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चैट जीपीटी ऐप लॉन्च करने वाली है. इस बात की जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है. iOS ऐप की तरह एंड्रॉइड ऐप भी पहले US में लॉन्च हो सकता है. फ़िलहाल आप ऐप के लिए गूगल प्लेस्टोर पर जाकर प्री-रेजिस्टर कर सकते हैं. iOS के मुकाबले एंड्रॉइड वर्जन का इंटरफेस थोड़ा अलग होगा. गूगल प्लेस्टोर पर ऐप की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनसे पता लगता है कि आप इसमें iOS की तरह सवाल-जवाब कर पाएंगे. टॉप लेफ्ट पर सेटिंग बदलने के लिए आपको तीन लाइन्स दिखेंगी जबकि राइट में 3 डॉट बने आएँगे.
ओपन एआई ने ये मेंशन नहीं किया है ऐप पहले किस देश में लॉन्च होगा. हो सकता है कि कंपनी इसे एक से ज्यादा देशो में लॉन्च करे जिसमें भारत में शामिल हो सकता है. ऐप के आने के बाद एंड्रॉइड यूजर्स को वेब पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे ऐप से ही चैट जीपीटी को एक्सेस कर पाएंगे. चैट जीपीटी को ओपन एआई ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था. महज 5 दिन में इस चैटबॉट ने 1 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया था. इस उपलब्धि को देखकर सब हैरान रह गए थे क्योकि इस आकड़े तक पहुंचने के लिए दूसरे टेक जाइंट्स को महीने और सालों का समय लगा था. जनवरी में इस चैटबॉट ने 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया था.
Announcing ChatGPT for Android! The app will be rolling out to users next week, and you can pre-order in the Google Play Store starting today: https://t.co/NfBDYZR5GI
— OpenAI (@OpenAI) July 21, 2023
मेटा के थ्रेड्स ने रचा इतिहास
हालांकि मेटा के थ्रेड्स ने चैट जीपीटी को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. थ्रेड्स ने महज 5 दिन में 100 मिलियन का यूजरबेस क्रॉस कर लिया था. चैट जीपीटी को ये करने में 2 महीने का समय लगा था. फिलहाल थ्रेड्स ने 150 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया है और लगातार ऐप पर यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. थ्रेड्स हूबहू ट्विटर की तरह काम करता है लेकिन कई मायनो में अभी ये ट्वीटर से काफी पीछे है. इसके बावजूद लोग जमकर ऐप पर साइन अप कर रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह ऐप का इंस्टाग्राम से लिंक्ड होना है.
यह भी पढे़ें: Google Meet में आया AI जनरेटेड बैकग्राउंड फीचर, इस तरह मीटिंग में बदल पाएंगे लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)