Oppo A11K स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, Realme Narzo 10A से होगा मुकाबला
Oppo A11k स्मार्टफोन 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ आता है, फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘A11K’ को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कम्पनी ने बजट सेगमेंट में उतारा है, यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में साथ ही जानते हैं ग्राहक इसे कहां से खरीद सकते हैं.
कीमत
Oppo A11k स्मार्टफोन 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ आता है, और इसकी कीमत 8,990 रुपये रखी है. इस फोन में फ्लोइंग सिल्वर और फ्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं. ग्राहक इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
डिस्प्ले और फीचर्स
नए Oppo A11k में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हिलियो P35 प्रोसेसर लागाया है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए फोन में 4,230mAh की बैटरी लगी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Realme Narzo 10A
Realme Narzo 10A में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि रिवर्स चार्जिंग से लैस है.इस फोन की कीमत 8,499 रुपये रखी है. फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Helio G70 प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है.फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है.फोन में 3 GB रैम के साथ 32 GB की स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जबकि स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक कैमरा 12 MP का है, दूसरा लेंस 2 MP का डेफ्थ के लिए है और तीसरा लेंस 2 MP का मैक्रो वाला है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 MP का कैमरा दिया गया है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट है.
यह भी पढ़ें