नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी A सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन  A12s को कंबोडिया में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया है. और माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च क्र दिया जाएगा. लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. आइये जानते हैं इस बजट स्मार्टफोन में क्या कुछ खास और नया दिया गया है.


Oppo ने नए A12s स्मार्टफोन 129 डॉलर (करीब 9,700 रुपये) रखी है. यह फोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इस फोन को  ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है.


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.1 पर काम करता है. फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,520 पिक्सल है.


फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन में 4,230 mAh की बैटरी दी गई है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और USB पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये हैं.


Samsung Galaxy M01s से होगा आमना-सामना


Oppo A12s को इस सेगमेंट में लॉन्च हुए नए Samsung Galaxy M01s से कड़ी टक्कर मिलेगी. नया Galaxy M01s, 3GB रैम + 32GB  स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. Samsung Galaxy M01s में 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,280 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट दिया है.


यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई कोर पर काम करेगा.पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और USB पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.फोटोग्राफी और विडियो के लिए Samsung ने नए Galaxy M01s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है.जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. इसके अलवा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


यह भी पढ़े 



गिंबल कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 और X50 Pro भारत में हुए लॉन्च, फोटोग्राफी लवर्स को लुभाएंगे !